
Shivraj Singh Chouhan Big Son Kartikey Wedding: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी। शादी समारोह में देशभर में कई बड़े वीवीआईपी और राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे।
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी जोधपुर में 6 मार्च को होगी। इसके बाद राजधानी भोपाल में 12 मार्च को रिसेप्शन और 18 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगा। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।
बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे कार्तिकेय और कुणाल हैं। कुणाल की शादी बीते कुछ दिनों पहले ही भोपाल में हुई थी। अब बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी जोधपुर में होगी।
कार्तिकेय चौहान की शादी लिबर्टी शू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी से होने जा रही है। अमानत ने साइकोलॉजी के विषय में लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। दोनों की सगाई साल 2024 में दिल्ली में हुई थी।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंदरमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी से हुआ है। कुणाल और संदीप जैन की बेटी दोनों अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे। छोटे बेटे कुणाल चौहान डेयरी के बिजनेस में पूरा फोकस करते हैं। वहीं कार्तिकेय चौहान राजनीति में ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं।
Updated on:
21 Feb 2025 08:32 pm
Published on:
21 Feb 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
