24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ी कांग्रेस, शिवराज ने कहा- महिला का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव

प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ी कांग्रेस, शिवराज ने कहा- महिला का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Apr 19, 2019

Priyanka Chaturvedi

प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ी कांग्रेस, शिवराज ने कहा- महिला का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव

भोपाल. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के पार्टी से इस्तीफा देने के फैसले का मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समर्थन किया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के स्वभाव में है, उनके कार्यकर्ताओं की आदत है। पहले साध्वी प्रज्ञा जी को झूठे मामले में फंसाया गया, उन पर आतंकवादी होने का आरोप लगाया गया, उनको अमानुषिक यातनाएं दी गई और अब कांग्रेस की नेता प्रियंका चतुर्वेदी जी को अपमानित किया गया।


क्या कहा शिवराज सिंह ने
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- अपमानित करने वालों को दंड देना तो दूर, उनको ससम्मान पार्टी में वापस लिया गया। यह प्रियंका चतुर्वेदी जी का ही नहीं, सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान है, जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसी पार्टी छोड़ कर प्रियंका चतुर्वेदी जी ने नारी के सम्मान में गुंडागर्दी के सामने न झुकते हुए एक बड़ा कदम उठाया है, मैं उनका अभिनंदन करता हूं।

शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल हो गई हैं, उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की। शिवसेना में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं मुंबई के लिए काम करना चाहती हूं यही कारण है कि इस दल में शामिल हुई हैं। प्रियंका बोलीं कि कांग्रेस में जब कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की, लेकिन वापस उन्हें पार्टी में जगह दी जाती है इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचीं। बता दें कि प्रियंका ने ट्वीट कर मथुरा के स्थानीय नेताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। प्रियंका ने ट्वीट किया था, ‘जो लोग मेहनत कर अपनी जगह बना रहे हैं, उनके बदले ऐसे लोगों को तवज्जो मिल रही है। पार्टी के लिए मैंने गालियां और पत्थर खाए हैं, लेकिन उसके बावजूद पार्टी में रहने वाले नेताओं ने ही मुझे धमकियां दीं जो लोग धमकियां दे रहे थे, वह बच गए हैं।