19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 महीने में 25 शादियां रचाने वाली लुटेरी दुल्हन का चौंकाने वाला खुलासा, इसलिए गोरखपुर से भोपाल आई थी अनुराधा

Looteri Dulhan : अनुराधा पहले एग डोनर थी, लेकिन जयादा पैसों की लालच में उसने शादियां करके लोगों को लूटना शुरु कर दिया। 23 साल की उम्र में उसने 7 महीनों में 25 दूल्हों को ठगकर फरार हो चुकी थी।

2 min read
Google source verification
Looteri Dulhan

Looteri Dulhan : मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान राझधानी से पकड़ी गई देश के कई राज्यों में मोस्ट वॉन्टेड लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान से पूछताछ में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अनुराधा पहले एग डोनर थी, लेकिन जयादा पैसों की लालच में उसने शादियां करके लोगों को लूटना शुरु कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन महज 23 साल आरोपी अनुराधा ने सिर्फ 7 महीनों के दौरान 25 दूल्हे बदल लिए थे। दावा ये भी है कि, वो महज 8 दिन में नया विवाह रचा लेती थी।

पुलिस पूछताछ में हुएखुलासे के अनुसार, अनुराधा एग डोनर से लुटेरी दुल्हन बनी थी। लुटेरी दुल्हन ने सबसे पहली शादी 2017 में रचाई थी। उस समय वो नाबालिग थी, बावजूद इसके अनुराधा ने विशाल नाम के युवक के साथ लव मैरिज की थी। आपसी विवाद हुआ, जिसके चलते कुछ दिन बाद ही दोनों अलग हो गए। अनुराधा पासवान गोरखपुर में एग डोनर थी। इस बीच अनुराधा की एक सहेली ने बताया कि, भोपाल में एक डोनर को अच्छी रकम मिलती है। जल्दी अमीर बनने की लालच में अनुराधा गोरखपुर से भोपाल आई थी।

यह भी पढ़ें- फिर डरा रहा कोरोना ! अस्पतालों में किए किए जा रहे जरूरी इंतजाम, वायरोलॉजिकल लैब भी एक्टिव

भोपाल से चलता था लूट का नेटवर्क

भोपाल में कुछ दिन एग डोनर का काम करते हुए गोलू नाम के युवक के संपर्क में लुटेरी दुल्हन आई। गोलू उस गिरोह का सदस्य था, जो फर्जी शादी कराता था। लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान को हर शादी के एवज में 50 हजार दिये जाते थे। गिरोह के सदस्यों ने अनुराधा पासवान को निर्देश दिए थे कि, शादी के 7 दिनों में घर से फरार होना है। इकरारनामे के जरिए शादी कराई जाती थी। अनुराधा पासवान को अनाथ बताया जाता था। लोकल एजेंट के जरिए पूरा जाल बिछाया जाता था। गिरोह में गोलू, मजबूत सिंह यादव, रोशनी, रघुवीर और सुनीता का नाम सामने आए हैं। ठग दूल्हे के परिवार से 2 से 5 लाख रुपए लेते थे। इसके अलावा सात दिनों के भीतर जितना कीमती सामान दूल्हा के घर से बटोरा जा सकता, अनुराधा बटोरकर फरार हो जाती। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।