
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के डीबी सिटी मॉल में घिनौनी हरकत सामने आई है। डीबी सिटी मॉल की एक दुकान के चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते वक्त महिला का वीडियो बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने संबंधित दुकानदार पर उसका वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भोपाल के एमपी नगर में स्थित डीबी सिटी मॉल में 40 साल की महिला कपड़े खरीदने के लिए गई थी। इसी दौरान महिला एक दुकान में गई जिसके मालिक का नाम प्रशांत पवार बताया गया है। महिला ने दुकान से कुछ कपड़े पसंद किए और उनका ट्रायल लेने के लिए चेंजिंग रूम में गई। चेजिंग रूम में जिस वक्त महिला कपड़े चेंज कर रही थी आरोप है कि तभी दुकानदार प्रशांत पवार ने उसका वीडियो बना लिया।
पीड़ित महिला को जैसे ही इस बात का पता चला कि दुकानदार ने उसका कपड़े बदलते वक्त वीडियो बनाया है तो वो तुरंत एमपी नगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार प्रशांत पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
Updated on:
30 Oct 2024 05:28 pm
Published on:
30 Jul 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
