18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर कहते हैं, बात मानो या बर्तन साफ करो 

महिला कर्मचारी ने कॉलेज प्राचार्य पर लगाए यौन प्रताडऩा का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Krishna singh

Aug 17, 2016

WOMAN HARRESED

WOMAN HARRESED

भोपाल. जवाहरलाल नेहरू कैंसर रिसर्च सेंटर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य मुकेश साहू पर उनकी क्लीनिक पर ही काम करने वाली टेक्नीशियन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि साहू सर कहते हैं कि या तो मेरी बात मानो या फिर घर के बर्तन साफ करो। टेक्नीशियन ने कहाकि सर, फिगर दिखाने की बात कहते हैं और विरोध करने पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। हरकतों से परेशान होकर टेक्नीशियन ने नौकरी छोड़कर मंगलवार को गौरवी संस्था में शिकायत दर्ज कराई। बागसेवानिया जाटखेड़ी निवासी 28 वर्षीय अर्पिता पाल (परिवर्तित नाम) के मुताबिक वह साहू के गुलमोहर कालोनी स्थित क्लीनिक में ओटी टेक्निशियन थीं। अर्पिता का आरोप है कि ड्यूटी पूरी होने के बाद भी साहू देर रात तक रुकने के लिए दबाव बनाते हैं। फिगर की तारीफ करते हुए करीब आने को कहते थे। विरोध करने पर घर में बर्तन मांजने की ड्यूटी लगाने की धमकी देते थे।

सत्पथी का नाम लेकर धमकी
अर्पिता ने बताया कि साहू किसी डॉ. सत्पथी का नाम लेकर धमकी देते हैं। सत्पथी का रसूख बताते हुए साहू धमकी देते हैं कि वह मर्डर भी करा देगा तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इधर चार दिन पहले महिला आयोग से साहू के खिलाफ शिकायत करने वाली छात्राओं का कॉलेज में प्रवेश बंद कर दिया गया है।

परीक्षा में फेल होने वाली छात्राओं के एक गुट ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर निराधार आरोप लगा रही हैं। इनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं।
-मुकेश साहू, प्राचार्य

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग