भोपाल. जवाहरलाल नेहरू कैंसर रिसर्च सेंटर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य मुकेश साहू पर उनकी क्लीनिक पर ही काम करने वाली टेक्नीशियन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि साहू सर कहते हैं कि या तो मेरी बात मानो या फिर घर के बर्तन साफ करो। टेक्नीशियन ने कहाकि सर, फिगर दिखाने की बात कहते हैं और विरोध करने पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं। हरकतों से परेशान होकर टेक्नीशियन ने नौकरी छोड़कर मंगलवार को गौरवी संस्था में शिकायत दर्ज कराई। बागसेवानिया जाटखेड़ी निवासी 28 वर्षीय अर्पिता पाल (परिवर्तित नाम) के मुताबिक वह साहू के गुलमोहर कालोनी स्थित क्लीनिक में ओटी टेक्निशियन थीं। अर्पिता का आरोप है कि ड्यूटी पूरी होने के बाद भी साहू देर रात तक रुकने के लिए दबाव बनाते हैं। फिगर की तारीफ करते हुए करीब आने को कहते थे। विरोध करने पर घर में बर्तन मांजने की ड्यूटी लगाने की धमकी देते थे।