Snake Alert: बारिश का सीजन शुरू हो चुका है और बारिश के साथ ही सांपों का खतरा भी बढ़ गया है। बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है जिसके कारण सांप अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में घुस जाते हैं। ऐसे में आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि कई बार छोटे सांप या सांप के बच्चे घरों के बाहर रखे जूतों में छिप जाते हैं। जिनके काटने से आपकी जान भी जा सकती है। जूते में छिपे सांप के काटने की घटना मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी कुछ साल पहले सामने आई थी तब तत्कालीन एसपी मयंक अवस्थी को जूते में छिपे सांप ने काट लिया था।अच्छी बात ये है कि तब तत्काल इलाज के लिए वो अस्पताल में भर्ती हो गए थे और वक्त पर इलाज मिलने से जल्द ही स्वस्थ्य भी हो गए थे।
देखें वीडियो-
अगर आप भोपाल में रहते हैं और बारिश में आपके घर में भी सांप निकल आता है तो आप उन्हें मारें नहीं बल्कि नीचे दिए नंबर्स पर कॉल कर स्नैक कैचर को सूचना दें। स्नैक कैचर आकर उस सांप को पकड़कर सुरक्षित छोड़ देंगे।
Updated on:
26 Jun 2024 05:52 pm
Published on:
26 Jun 2024 05:51 pm