6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया के एडमिन हो जाएं सावधान, चुनाव संबंधी भ्रामक जानकारी दी तो होगी कार्रवाई

पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एडवायजरी, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने जारी किया हेल्पलाईन नंबर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Mar 25, 2024

rajasthan_police.jpg

लोकसभा चुनाव में लोग निष्पक्ष और निडर होकर मतदान कर सकें इसके लिए भोपाल पुलिस द्वारा लगातार पहल की जा रही है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस ने सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित भ्रामक जानकारी देने, आपत्तिजनक, अश्लील, भडक़ाऊ और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोष्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सूचना देने के लिए हेल्पलाईन नंबर 91 7587628272 जारी किया गया। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। लोग इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ी सूचनाएं दे सकते हैं। हेल्पलाइन पर मिलने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इससे चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों पर अंकुश लगेगा। जारी किए गए सोशल मीडिया हेल्पलाईन नंबर 91 7587628272 पर नागरिक सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (एक्स) प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए धार्मिक भावना को ठेस पहुचांने वाले, अश्लील, लोगों को भडक़ाने वाले या अन्य किसी प्रकार से आपत्तिजनक कन्टेन्ट से जुड़ी सूचनाएं इस हेल्पलाईन नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से दे सकते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफाम्र्स पर फर्जी आईडी बनाकर किसी की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करना, उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट करना, आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लील सामग्री साझा करना या लोगों को भडक़ाने वाली गलत सूचनाएं फैलाना और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसी पोस्ट आम होती जा रही हैं। इसे रोकने के लिए भोपाल पुलिस द्वारा यह पहल की जा रही है।

पुलिस ने जारी की एडवायजरी

भोपाल पुलिस ने जारी की गई एडवायजरी में बताया है कि चुनाव के दौरान कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लील सामग्री, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली, लोगों को भडक़ाने वाली, गलत जानकारी वाली पोस्ट करता है, इस तरह की किसी पोस्ट को शेयर करता है या लाईक करता है, तो उक्त व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट, अन्य खाते, मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी गतिविधि से बचें और सुरक्षित रहें ।