7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में महिला के साथ हुईं इस हरकत का पब्लिक ने ऐसे लिया बदला

ट्रेन में महिला के साथ हुईं इस हरकत का पब्लिक ने ऐसे लिया बदला

2 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, train railway station, trasing, women crime, police,

ट्रेन में महिला के साथ हुईं इस हरकत का पब्लिक ने ऐसे लिया बदला

भोपाल। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का सिलसिला कम होना ना ही नहीं ले रहा है। एक केस पर पूरी तरह कार्रवाई हो नहीं पाती कि दूसरा केस सामने आ जाता है। कुछ दिनों पहले हुई अशोकागार्डन मंडी में छेड़छाड़ के बाद एक फिर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। इस बार छेड़छाड़ किसी सड़क या मोहल्ले की नहीं बल्कि ट्रेन के अंदर की है। संम्पर्क क्रांति के एस—2 कोच में एक आर्मी वाले ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार सम्पर्क क्रांति के कोच नम्बर एस 2 में हैदराबाद से एक परिवार भोपाल आ रहा था। जिसमें आर्मी वाला भी था। उसी परिवार की महिला के साथ उस आर्मी वाले ने छेड़छाड़ की। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद सभी पब्लिक ने आर्मी वाले को मारा पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही परिवार के परिवार वालों ने पुलिस सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिससे आगे इस तरह की घटना हो सके।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों अशोका गार्डन सब्जी मंडी में सामने आया। जिसमें भाजपा मंत्री विश्वास सारंग के समर्थकों की गुंडागर्दी का मामला समाने आया है. इन सर्मथकों ने एमबीए छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब छात्रा के भाई ने उन गुड़ों का विरोध किया तो विरोध को देखकर मंत्री सर्मथकों ने लड़की के भाई पर तलवार और ड़डों से वार किया। आपको बता दें कि इस घटना के आरोपी पप्पू मंडी के कई पोस्टरर्स लगे हैं। जिसमें वे विश्वास सारंग के साथ दिखाई दे रहे हैं।

यह मामला अशोका गार्डन सब्जी मंडी का है। यहां आजाद नगर में रहने वाली एमबीए छात्रा अपने भाई के साथ सब्जी खरीदने, सब्जी मंडी गई थी। यहां पर पहले से ही मंत्री सर्मथकों की टोली मौजूद थी। जिनमें पप्पू मंडी, बबलू तोतला, बबलू दलाल और आशीष शामिल थे। इन सर्मथकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। अपनी बहन के साथ इस तरह की हरकत देख, जब छात्रा के भाई ने इन लोगों का विरोध किया, तो इन लोगों ने भाई पर तलवार और डंडे से वार करना शुरू कर दिया।