
साइलेंट हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये खास लक्षण, बेहद खास है ये जानकारी
भोपाल/ खानपान में आए बदलाव और बिगड़ती दिनचर्या के कारण आजकल हार्टअटैककी समस्या बेहद आम हो चुकी है। बुजुर्ग ही नहीं अब तो नौजवान और बच्चे भी इस जानलेवा समस्या का शिकार होने लगे हैं। आज के समय में ये समस्या इतनी आम हो चुकी है, बावजूद इसके लोगों को इसके बारे में खास जानकारी नहीं है, नतीजनत लोगों को अपने आसपास, रिश्तेदारों में या फिर खुद को हार्ट अटैक आने से पहले खबर भी नहीं रहती। अगर हम इस गंभीर समस्या के आने से पहले संकेतों को समझ लें, तो हम किसी की जान बचा सकते हैं।
अकसर लोगों को लगता है कि, हार्ट अटैक के दौरान सीने में तेज दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे में कई बार जब बिना किसी अन्य लक्षण के सीने में दर्द होता है तो लोग उसे गेस्टिक पेन मानकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन किसी भी दर्द को नज़रअंदाज़ कर लेना भी जान पर भारी पड़ सकता है। आजकल तो ऐसा अटैक भी लोगों को आमतौर पर आ रहा है, जिसमें दर्द का अहसास भी नहीं होता। अटैक आने वाले व्यक्ति या उसके आसपास के लोगों को ऐसा लगता है कि, उसे नींद आई हो। लेकिन हकीकत में अटैक आने वाले व्यक्ति की जान तक चली गई होगी। लेकिन, इस तरह के साइलंट हार्ट अटैक आने से पहले भी पीड़ित के शरीर में लक्षण दिखाई देने लगते है, जिन्हें पहचान लिया जाए तो उसकी जान बचाना संभव हो सकता है। ये जानकारी हर व्यक्ति के लिए जानना जरूरी है।
साइलेंट हार्ट अटैक आने से पहले भी दिखने लगते हैं ये खास लक्षण
-सीने में दबाव
अगर आपकी आर्टरी में ब्लॉकेज है तो आप सीने में दबाव महसूस करेंगे। सीने में दर्द या प्रेशर महसूस हो सकता है। अगर ऐसा कोई लक्षण है तो आपको तुंरत किसी की सहायता लेकर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
-बांह में दर्द
सीने में तेज दर्द उठना और धीरे-धीरे पूरे बांह में दर्द फैलना हार्ट अटैक का लक्षण है। हालांकि, कई बार सीने में दर्द न होकर सिर्फ बांह में दर्द होता है। इसे भी नज़रअंदाज़ ना करें।
अगर आपको अचानक चक्कर आने लगे या आप इतनी कमजोरी महसूस करें कि, ठीक से खड़े हो पाना भी संभव नहीं हो पा रहा हो तो, ऐसी स्थिति में आसपास के लोगों को सूचित करके डॉक्टर से परामर्श करें।
अकसर, जबड़े में या गले में ठंड और सेंसिटिविटी के कारण दर्द होता है। लेकिन, अगर सीने के बीच में दर्द हो और बढ़ता हुआ जबड़े तक पहुंच जाए तो यह हार्ट अटैक का लक्षण है।
पैरों में सूजन भी दिल से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है। वैसे तो आमतौर पर पैरों में सूजन ज्यादा थकान के कारण हो सकती है, लेकिन इसके अलावा ये लीवर से जुड़ी समस्या या हार्ट तक ठीक से ब्लड पंप न होने के कारण भी हो सकता है। हार्ट फेलिअर से पहले किडनी भी कमजोर होने लगती है जिसकी वजह से पैरों में सूजन होती है।
Published on:
08 Sept 2019 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
