
Festival special train 2024
Festival special train 2024: दशहरा, दिवाली, छठ पूजा में अगर आप घर जाने का प्लान कर रहे है तो रेलवे ने आपको बड़ी खुशखबरी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के महीने में कंफर्म सीट मिलने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।
रेलवे ने त्योहार स्पेशल कोटे में 20 से ज्यादा ट्रेनें चलाने का शेड्यूल जारी किया है। ये ट्रेनें भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन होकर चलेंगी। इसलिए अगर आपका छुट्टियों में कहीं जाने का प्लान बन रहा हो तो आप इन ट्रेनों में रिजर्वेशन लेकर कंफर्म सीट पा सकते है।
● 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल गाड़ी 30 नवंबर तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले रात 12:00 पर पनवेल पहुंचेगी।
● गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पुणे स्टेशन से 3.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात में 2 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
● 01206 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से 5.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
● 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अगरतला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को प्रत्येक गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11.05 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन रविवार रात 1.10 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।
● 01066 अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर एवं 10 नवंबर को प्रत्येक रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन बुधवार को सुबह 3.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
● 01143 डेली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
● 01144 डेली स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन रात 10.30 बजे दानापुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
● 01146 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात 9 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 8.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
● 01080 डेली स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात 12.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।
● गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
● गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
Published on:
30 Sept 2024 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
