16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

speed post, स्पीड पोस्ट से मंगा सकेंगे मूल, जाति, आय प्रमाण पत्र, सोसायटी पंजीयन होगा ऑनलाइन

lok sewa kendra. speed post,income certificate bhopal,society registration

2 min read
Google source verification
speed post, स्पीड पोस्ट से मंगा सकेंगे मूल, जाति, आय प्रमाण पत्र, सोसायटी पंजीयन होगा ऑनलाइन

स्पीड पोस्ट से प्रमाण पत्र भेजने के लिए 15 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।

भोपाल. लोकसेवा गारंटी केंद्र में आवेदन करने के बाद अगर आप घर बैठे जाति, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, खसरा, तहसील कोर्ट की नकल, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को मंगवाना चाहते हैं तो आसानी से मंगा सकते हैं। लोकसेवा प्रबंधन ने स्पीड पोस्ट डाक के साथ करार किया है, स्पीड पोस्ट से प्रमाण पत्र भेजने के लिए 15 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। इसके बाद प्रमाण पत्र आसानी से घर पहुंच जाएंगे। आवेदक चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है। लोक सेवा प्रबंधक प्रसून सोनी ने बताया कि स्पीड पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को तय राशि जमा करना पड़ेगी। जिसके बाद आवेदन और दस्तावेज बनते ही दर्ज कराए गए पते पर भेज दिए जाएंगे। राजधानी के चार लोकसेवा केंद्रों पर करीब 400 से 500 आवेदन अलग-अलग प्रमाण पत्रों और खसरों की नकल से संबंधित आते हैं। एक बार व्यक्ति को आवेदन करने और दूसरी बार उसे लेने आना पड़ता है। लेकिन इस सेवा से मात्र 15 रुपए के अतिरिक्त चार्ज पर घर बैठे प्रमाणित दस्तावेज मिल जाएंगे। व्हाट्सएप पर भी ये सेवा उपलब्ध है, लेकिन किसी को हार्ड कॉपी चाहिए तो वे इस प्रक्रिया के तहत मंगा सकते हैं।

समितियों का पंजीयन अब सिर्फ ऑनलाइन
सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन ही किया जाएगा। सहकारिता विभाग के अफसरों ने बताया कि पंजीयन के लिए विभागीय ऑनलाइन पोर्टल द्धह्लह्लश्च: द्बष्द्वद्बह्य.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं। पोर्टल पर नई संस्था का आवेदन करने के लिए आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर स्वयं एमपी ऑनलाइन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदक को पोर्टल पर अपना लॉग इन क्रिएट करना होगा। लॉग इन क्रिएट करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी का सत्यापन होगा। कमेटी नामांकित कर सदस्यों के दस्तावेज अपलोड करने के बाद सदस्यता प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदक का ई-साईन कर आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही की जायेगी। कुछ कमियां होने पर पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। जिसकी सूचना एसएमएस से दी जायेगी।