भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन में बदलाव किया है। आयोग ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इस सम्बंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
एसएसएसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए 30 लाख 26 हजार 598 ऑनलाइन आवेदन मिले थे। वहीं इस परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश से भी कई आवेदन हुए हैं। लेकिन परीक्षा तिथि में हुए बदलाव से प्रदेश के आवेदक परेशान बने हुए हैं। साथ ही अभी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने नोटफिकेशन में कहा है कि अब परीक्षाएं 1 अगस्त की जगह 5 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। नोटिफिकेशन में ये जानकारी भी दी गई है कि 7, 13, 14, 15 अगस्त को परीक्षा नहीं करवाई जाएंगी। पहले कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 1 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित होनी थी।
कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार अब कम्बाइंड ग्रेजुएट लेविल (सीजीएल) टियर वन की परीक्षा 5 से 24 अगस्त के बीच होगी। इससे पहले यह एक से 20 अगस्त के बीच आयोजित होनी थी। गौरतलब है कि सीजीएल 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई को शुरू होकर 16 जून तक चली थी। उस समय में एसएससी ने यह परीक्षा एक से 20 अगस्त के बीच कराने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है।
प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं...
कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा केंद्रों की परीक्षा, परीक्षा की तारीख और उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय जारी कर दिया है जो एसएससी सीजीएल 2017 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत हैं। प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन आयोग द्वारा जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा केंद्रों की परीक्षा, परीक्षा की तारीख और उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय जारी कर दिया है जो एसएससी सीजीएल 2017 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत हैं। प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है लेकिन आयोग द्वारा जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं जानकारी आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों और एसएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध है।
परीक्षा शहर, तारीख और समय की ऐसे करें जांच:
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने परीक्षण शहर, तिथि और समय विवरण देख सकते हैं।
डाउन लोड ऐसे करें...
- सबसे पहले संबंधित एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं। (http://www.sscnwr.org/other_regional_network.php पर पूरी सूची)
- इसके बाद परीक्षा शहर और अन्य विवरणों की जांच के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अब अपने पंजीकरण विवरण और सुरक्षा कोड दर्ज करें (यदि आवश्यक हो)।
- इसके बाद विवरण जमा करें और देखें।
वहीं उम्मीदवार जो इन विवरणों को देखने में असमर्थ हैं, उन्हें एसएससी वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति की जांच करनी चाहिए। यदि आपका आवेदन अधूरा सूचना या पात्रता मानदंडों के आधार पर नहीं किया जा रहा है या किसी अन्य विसंगति के आधार पर एसएससी द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है, तो आपको परीक्षा के लिए एक प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
प्रवेश पत्र शीघ्र ही आयोग द्वारा जारी किया जाएगा एसएससी सीजीएल परीक्षा-2017 05 अगस्त से 24 अगस्त 2017 तक निर्धारित है। प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, उम्मीदवारों को भी परीक्षा के समय एक सरकारी अनुमोदित पहचान का निर्माण करने की आवश्यकता होगी।