
बच्चों को पढ़ाने के साथ शुरू किया यह काम, कमाई पहुंची एक लाख पार
भोपाल. मेरा नाम गायत्री श्रीवास्तव है। मैं अवधपुरी श्यामापल्ली में रहती हूं। वैसे पेशे से मैं स्कूल टीचर हूं। प्राइवेट स्कूल में नौकरी के साथ-साथ मैं बच्चों की ट्यूशन भी लेती हूं। इससे मेरी इनकम इतनी हो जाती है कि काम चल जाए। मुझे खाली बैठना अच्छा नहीं लगता, इसलिए मैं और कुछ भी करना चाहती थी। इस चाह के चलते दो साल पहले मैंने पति के साथ टेंट-कैटरिंग के कारोबार की शुरुआत की। इसका पूरा मैनेजमेंट मैं ही देखती हूं। इस कारोबार से मुझे आय होने लगी है और मैं इसे आगे बढ़ा रही हूं।
परिवार का भी पूरा सहयोग
गायत्री का कहना है कि नौकरी और ट्यूशन के साथ मैंने इस कारोबार को चुना। हमारे टेंट का नाम शगुन टेंट और कैटरिंग है। दो साल पहले लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद था। एेसे में स्कूल, ट्यूशन भी बंद हो गए थे। तब खाली रहने के बजाय घर परिवार के लोगों से इस कारोबार में सहयोग करने की चर्चा की। इसके बारे में सब कुछ सीखा, और धीरे-धीरे इसमें काम करने लगी। अब मैं पति के साथ मिलकर इस कारोबार को कर रही हूं और इससे अच्छी खासी इनकम हो रही है। मुझे इस काम में घर परिवार का पूरा सहयोग मिला।
गायत्री ने अपने कार्य अनुभव से बताया कि कैसे अपने काम को बेहतर तरीके से खड़ा कर आगे बढ़ा सकते हैं.
-100 अंकों के आधार पर कर लें खुद का आंकलन।
स्किल- हमारे अंदर क्या हुनर या काम की खासियत है यह देखें- 15
चयन- तय करें कि जॉब करना है या बिजनेस- 15
निवेश-सीमित पूंजी में शुरू कर सकते हैं बिजनेस -10
संसाधन- आर्थिक साधन क्या है और कितने जुटा सकते हैं- 10
धैर्य- कुछ महीने कुछ न मिले फिर भी काम करते रहे- 15
मार्केटिंग- परिवार, समाज, मित्रों की कितनी मदद मिल सकती है, घर परिवार के लोग क्या सहयोग कर सकते हैं- 15
सोशल मीडिया- सोशल मीडिया पर आप कितने एक्टिव है, और कितने साधनों को अपना सकते हैं-10
बदलाव- समय और डिमांड के अनुसार इसमें कितना बदलाव कर सकते हैं-10
हर माह बढ़ रहा कमाई का ग्राफ
गायत्री द्वारा शुरू किए गए काम का ग्राफ माह दर माह बढ़ता जा रहा है। जुलाई में उन्हें 80 हजार, अगस्त में 30 हजार, सिंतबर में 40 हजार, अक्टूबर में 75 हजार और नवंबर में एक लाख 10 हजार रुपए की कमाई हुई।
साल भर मिलते हैं आर्डर
गायत्री ने बताया कि वैसे तो टैंट कैटरिंग का काम साल भर चलता है, लेकिन शादियों के सीजन त्योहार आदि के समय इंकम अच्छी होती है, कई शादियां तीन चार दिन चलती है, इसी प्रकार बर्थ-डे पार्टी सहित अन्य आर्डर भी मिलते हंै। क्रिसमस, न्यू ईयर, होली, दिवाली सहित अन्य अवसरों पर काफी डिमांड रहती है।
Published on:
29 Dec 2021 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
