आपकी जमा-पूंजी गायब हो सकती है इसको लेकर जानकारी दी है......
भोपाल। अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में है तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक बार फिर से अपने ग्राहकों को सावधान किया है। एसबीआई ने ट्विटर पर ट्वीट कर ग्राहकों को अलर्ट किया है। दरअसल, देश में बड़ी संख्या में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। बैंकिंग धोखाधड़ी की वजह से कई बार लोग अपनी अच्छी खासी रकम गंवा देते हैं। बैंक ने केवाईसी के नाम आए एसएमएस या मेल के जरिए आप कैसे फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं और आपकी जमा-पूंजी गायब हो सकती है इसको लेकर जानकारी दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक इन्फोग्राफिक शेयर करते हुए ट्वीट में ग्राहकों को एसएमएस (SMS) के जरिए भेजे गए एम्बेडेड लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट में लिखा, "यहां #YehWrongNumberHai, KYC फ्रॉड का एक उदाहरण दिया गया है। इस तरह के एसएमएस से धोखाधड़ी हो सकती है और आप अपनी बचत खो सकते हैं। एम्बेडेड लिंक्स पर क्लिक न करें। एसएमएस प्राप्त करने पर एसबीआई के सही शॉर्ट कोड की जांच करें। सतर्क रहें और बने रहें #SafeWithSBI"
ऐसे मैसेज पर न करें क्लिक
- बैंक ने अलर्ट किया है कि वह अपने ग्राहकों को भेजे गए एम्बेडेड लिंक पर एसएमएस के जरिए KYC अपडेट करने के लिए कभी नहीं कहता.
- संदिग्ध एसएमएस में लिखा था, “प्रिय ग्राहक, आपके एसबीआई दस्तावेजों की समय सीमा खत्म हो गई है. आपका खाता 24 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा. कृपया अपने केवाईसी को अपलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- http://ibit.ly/oMwK में करें."
- इन्फोग्राफिक मैसेज में धोखाधड़ी वाले मैसेज का जवाब देते हुए कहा गया है कि, "एसबीआई आपसे कभी भी एसएमएस में एम्बेड लिंक पर क्लिक कर अपना केवाईसी अपडेट/पूरा करने के लिए नहीं कहता है. सतर्क रहें और #StaysafewithSBI.”