
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रहे तत्कालीन वन मंत्री रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। चुनावी हार के बाद रावत ने भीतरघात का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके त्यागपत्र के बाद प्रदेशभर में यह सवाल उठ रहे हैं कि अब प्रदेश का वन मंत्रालय किस मंत्री को मिलेगा! इस संबंध में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
विजयपुर में रामनिवास रावत की पराजय पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त मेहनत और लगन से काम किया है। मीडिया से बातचीत करते प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत का अंतर आधे से भी ज्यादा घटा दिया। विजयपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि पिछले चुनाव में हुई हार के अंतर को वे 18 हजार से महज 7 हजार पर ले आए।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद खाली हुए वन विभाग पर भी प्रश्न पूछा गया। पत्रकारों ने पूछा कि क्या नागर सिंह चौहान को दोबारा वन मंत्रालय दिया जाएगा? सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताया। उन्होंने कहा, 'किस मंत्री को क्या मिलेगा या नहीं मिलेगा, ये सीएम का विशेषाधिकार है। किसे क्या दायित्व देना है, इसका वे ही फैसला करेंगे।'
Published on:
25 Nov 2024 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
