
Vijay Shah case in supreme court
Vijay Shah- मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान के बाद देशभर में सुर्खियों में बने हुए हैं। एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई और सुप्रीम कोर्ट भी सख्ती दिखा रही है। देश की शीर्ष अदालत ने उनका माफीनामा स्वीकार नहीं किया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि मंत्री पद से विजय शाह जब इस्तीफा नहीं देते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कोर्ट की तीखी टिप्पणी के बावजूद मंत्री विजय शाह से इस्तीफा नहीं लेने पर बीजेपी और राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने यह भी कहा कि आम व्यक्ति पर केस दर्ज होते ही उसके घर परिवार को पुलिस उठा लेती है जबकि आरोपी मंत्री को सरकारी संरक्षण मिल रहा है। मंत्री विजय शाह कहां हैं, सरकार को पता है।
मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं!
सुप्रीम कोर्ट ने भी शाह के बयान को 'अयोग्य' मानकर अपने फैसले सुनाए, मगर भाजपा अब भी इसे 'योग्य' मानती है और तभी अब तक मौन है। पूरा देश इस बयान की निंदा कर रहा मगर भाजपा फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
अदालत ने #SIT के गठन के निर्देश दिए, जिसमें एक महिला #IPS अधिकारी होगी।
खास बात यह कि इस #SIT में तीनों IPS अधिकारी #MP से बाहर के होंगे। इससे स्पष्ट है कि अदालत को MP सरकार पर भरोसा नहीं है।
राज्य सरकार अपने मंत्री विजय शाह को बचाने की जो भी जुगत लगा रही थी, अब वो तरकीब भी फेल हो गई!
विजय शाह तो #BJP का एक चेहरा मात्र है! संस्कारित पार्टी में ऐसे बदजुबान नेताओं की कमी नहीं है।
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि मंत्री विजय शाह को राज्य सरकार का संरक्षण है। वे कहां हैं, इंटेलिजेंस को पता है। आम आदमी पर तुरंत केस दर्ज हो जाते हैं, घर-परिवार को उठा लिया जाता है… सिंघार ने एक और ट्वीट करते हुए कि बीजेपी अब खुद को सेना और जनभावना से भी ऊपर समझने लगी है-
भाजपा अब खुद को सेना और जनभावना से भी ऊपर समझने लगी है!
भाजपा का ये घमंड ही है कि, आज जब पूरा देश उनके मंत्री के खिलाफ खड़ा है मगर फिर भी पार्टी उसी बड़बोले मंत्री के साथ है।
Updated on:
19 May 2025 03:54 pm
Published on:
19 May 2025 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
