8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आधी रात को श्मशान में होती थीं अजीब घटनाएं, लगाया गया कैमरा, फिर जलती चिता के पास जो दिखा उसने सबके होश उड़ा दिए

mp news : स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से श्मशान घाट में रात के अंधेरे में अजीबो-गरीब हरकतें हो रही थीं। लोगों में इसे लेकर असमंजस बढ़ रहा था, जिसके चलते श्मशान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

2 min read
Google source verification
mp news

mp news :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक श्मशान घाट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से श्मशान घाट में रात के अंधेरे में अजीबो-गरीब हरकतें हो रही थीं। लोगों में इसे लेकर असमंजस बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते इन हरकतों का राज जानने के लिए स्थानीय लोगों ने श्मशान में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए। लेकिन, कुछ ही दिनों के भीतर उन सीसीटीवी कैमरों में कुछ ऐसा कैद हुआ, जिसने इलाके में रहने वाले हर किसी को हैरान कर दिया।

श्मशान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में बीती रात कुछ पुरुष और महिला कैद हुईं, जो जलती चिता के पास तंत्र क्रियाएं करती नजर आ रहे थे। सीसीटीवी कैमरे पर संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही, जब स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ा तो उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किए। बता दें कि ये हैरान कर देने वाला मामला शहर के अवधपुरी थाना इलाके में स्थित श्मशान घाट का है।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojna : महिलाओं के खाते में सीएम मोहन ने ट्रांसफर की 21वीं किस्त, तुरंत करें चेक

बड़े तांत्रिक के संपर्क में थे छोटे तांत्रिक

दरअसल, शहर से सटे एक गांव में श्मशान में तांत्रिक क्रिया करते एक महिला और दो पुरुष पकड़े गए हैं। ये सभी तांत्रिक अमावस्या और पूर्णिमा की आधी रात को शमशान घाट पहुंचते थे। पकड़े गए तांत्रिकों से ये भी पता चला कि, वो तो छोटे तांत्रिक हैं, वो बैरसिया में रहने वाले किसी बड़े तांत्रिक के संपर्क में थे। ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरु की।

पत्तल में रखी मिली रोटी और पुड़ी

गांव के लोग यहां अपने परिचितों और रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करते हैं। लेकिन, बीते कुछ दिनों से यहां लोगों को कुछ असामान्य प्रतीत हो रहा था। जब लोग अस्थियां लेने श्मशान पहुंचते तो उन्हें वहां सब कुछ अस्त-व्यस्त नजर आता, जिससे शोकाकुल परिवार दुखी हो जाते। संदेह के आदार पर श्मशान में चिता के नजदीक लाइटिंग और कैमरे लगवाए गए। इसी बीच इलाके के एक शख्स की मृत्यु हो गई। परिजन अंतिम संस्कार कर वापस लौट गए। इसी के बाद जब स्थानीय लोगों ने रात के समय सीसीटीवी चैक किया तो उसमें एक महिला और दो पुरुष तंत्र क्रिया करते नजर आए। वो एक पत्तल में रोटी और पुड़ी रखे थे। संभवत: तंत्र क्रिया के बाद उसे खाने की तैयारी थी। इससे पहले ही मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों संदिग्ध तात्रिकों को दबोच लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पीछताछ में जुटी है।