
students election in bhopal.mp, students union election 2017-18, change rules for students election in mp, latest bhopal news of education, higher education in mp, latest news of bhopal,mp
भोपाल। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए स्नातक के छात्र पात्र होंगे या नहीं इस पर शुरू से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस मामले में नूतन गल्र्स कॉलेज में मंगलवार को हुई संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में स्थिति स्पष्ट हो गई है। बैठक में होशंगाबाद और भोपाल संभाग के छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. अमिये पहारे ने स्पष्ट किया है कि अध्यक्ष पद के लिए स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र को छोड़कर दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र भी पात्र होंगे। इसमें स्नातकोत्तर के छात्र की बाध्यता नहीं होगी। चाहे कॉलेज में पीजी कोर्स संचालित हो रहे हों या नहीं।
अधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र चुनाव नहीं लड़ सकता है। उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव का चुनाव लडऩे के लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं होगी। बैठक में दोनों संभाग की अतिरिक्त संचालक डॉ. सुधा बैस शामिल रहीं और उन्होंने प्राचार्यों को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए।
जबलपुर में भी दायर की याचिका
छात्रसंघ चुनाव में निजी कॉलेजों को शामिल नहीं करने के कारण एनएसयूआई ने हाईकोर्ट की इंदौर खण्डपीठ में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को होनी थी। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सरकार की ओर से वकील ही कोर्ट नहीं पहुंचे, इसलिए सुनवाई नहीं हो सकी। इसको देखते हुए एनएसयूआई ने जबलपुर हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर दी है।
समर्थन की मशक्कत करेंगे छात्र संगठन
छात्र संगठन जिन कक्षाओं में उम्मीदवार खड़े नहीं कर पा रहे हैं, उनमें कक्षा प्रतिनिधि (सीआर) बनने के बाद समर्थन प्राप्त करने कवायद कर सकते हैं। एबीवीपी और एनएसयूआई मंगलवार को सीआर के लिए प्रत्याशी की तलाश में जुटे रहे। उधर, सपाक्स समर्थित युवा इकाई आरक्षण के मुद्दे पर छात्रों को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है।
नहीं मिल रहे प्रतिनिधि
शासकीय कला एवं वाणिज्य हमीदिया महाविद्यालय छात्र राजनीति का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार छात्र संघ चुनाव में छात्र रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे एबीवीपी के समर्थक छात्र शुभम चौहान तामौट ने समर्थन जुटाने फेसबुक का भी सहारा लिया है। नूतन गल्र्स कॉलेज, एमएलबी और गीतांजलि गल्र्स कॉलेज में अभी चहल-पहल नहीं दिख रही है।
आज से आई कार्ड कम्पलसरी
मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, हमीदिया, नवीन और बेनजीर कॉलेज में एबीवीपी व एनएसयूआई सहित अन्य ग्रुप से जुडे़ पूर्व छात्र सक्रिय हैं, यह बात वर्तमान छात्रों को रास नहीं आ रही है। मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में एमवीएम के छात्र पारस विश्नोई ने यह मुद्दा उठाया। प्राचार्य डॉ. नीरज अग्निहोत्री ने कहा है कि बुधवार से आईकार्ड या लाइब्रेरी कार्ड कम्पलसरी होगा। अन्य कॉलेज में भी यह लागू होगा।
Published on:
25 Oct 2017 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
