कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दिया अवकाश, सभी आंगनवाड़ी में भी अवकाश
भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. प्रदेश में कई जगहों पर तेज बरसात हो रही है और इसके कारण शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ा है. इस बदले मौसम का बच्चों पर दुष्प्रभाव न पड़े, इसके लिए उन्हें प्रशासन ने राहत देकर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर ने स्थानीय तौर पर स्कूलों और आंगनवाड़ी में अवकाश घोषित कर दिया है.
उज्जैन में 27 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे. जिलेभर के स्कूलों के लिए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया गया है. शीत लहर को देखते हुए जिल के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में यह आदेश लागू होगा. कलेक्टर ने कहा है कि इन स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 27 जनवरी का अवकाश घोषित किया जाता है। स्कूलों के साथ ही जिले की समस्त आंगनवाड़ी भी बंद रखी जाने का आदेश दिया गया है.
उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि कलेक्टर महोदय द्वारा जारी आदेश के अनुरूप स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. अवकाश केवल 8 वीं कक्षा तक के बच्चों का ही रहेगा. कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं एवम् परीक्षाएं यथावत संचालित होगी ।
इधर शाजापुर में भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. यहां तेज बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश दिया गया है. शाजापुर में 27 जनवरी को स्कूलों में पहली से 5वीं तक की कक्षाओं की छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर दिनेश जैन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर कलेक्टर के ये आदेश लागू होंगे।