योजना का लाभ लेने वाले पात्र छात्र - छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in पर बढ़ाई गई समयावधि तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय उप कल्याण आयुक्त, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, श्रम कल्याण संगठन जबलपुर का कहना है कि, ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। योजना का लाभ लेने वाले पात्र छात्र - छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in पर बढ़ाई गई समयावधि तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, बीडी, चूना पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैग्नीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं। सरकार ने बीडी, चूना-पत्थर, डोलोमाइट, लौह, मैग्नीज, क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं को वित्तीय सहायता योजना में कक्षा पहली से हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति और गणवेश के लिये 1 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 25 हजार रूपए तक की राशि स्वीकृत की जाती है।
आवेदन संबंधी समस्या होने पर यहां करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिये ई-मेल wcjab@mp.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों और संस्थाओं द्वारा सत्यापित नहीं किये गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जा सकेगा। आवेदन करने के बाद आवेदनकर्ता की जिम्मेदारी होगी की वो स्वयं अध्ययनरत शिक्षण संस्थान में संपर्क कर आवेदन को ऑनलाइन सत्यापन कराना होगा।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो