भोपाल. भोपालाइट्स को आपने अभी तक रील्स के जरिए शहर की हर छोटी बड़ी चीजों से रूबरू कराते देखा होगा। लेकिन शहर में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इंजीनियरिंग, मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री की बारीकियों को समझाने का काम भी कर रहे हैं। इसके लिए शहर के औरंगजेब आज़म और उनकी टीम टेक्निकल चीजों को आसान बना रही हैं। उन्होंने जुगाड़ नाम से यूट्यूब एक चैनल बनाया है। जिसके माध्यम से वे इंजीनियरिंग छात्रों को टेक्निकल चीजों को आसान शब्दों में समझाने की काम करते हैं।
सभी सोशल साइट पर है मौजूद
आज़म ने बताया कि हमने इंजीनियरिंग के छात्रों का एक सर्वे किया था। जिसमें निकल कर आया कि बच्चे फैमिली प्रेशर या किसी दूसरे को देखकर इंजीनियरिंग को चुनते हैं और अपने करियर में सक्सेज नहीं हो पाते हैं इस लिए हमने निश्कर्ष निकाला कि क्यों न इसके लिए छात्रों को समझाया जाए कि इंजीनियरिंग के अलावा भी आपके पास कई और ऑप्शन हैं जिसमें आप करियर बना सकते हैं। जुगाड़ नाम से यूट्यूब पर चैनल हैं। जिसमें आप बारहवीं के बाद किस फील्ड में करियर बना सकते हैं यह जानकारी उपलब्ध है।
फिजिक्स और केमिस्ट्री पर भी करेंगे काम
आज़म ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद अब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की बारीकियों पर भी काम करेंगे। इसके लिए वे स्कूल कॉलेज में विजिट करेंगे और छात्रों को बताएंगे कि इस सब्जेक्ट के फॉर्मूलों रटने की जगह अपनी लाइफ में किस तरह उतारे इस पर ध्यान दिया जाएगा।