19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर वेकेशन मतलब लर्निंग विद् अर्निंग

लगभग दो माह की वेकेशन में स्टूडेंट्स विभिन्न तरह के कोर्स ज्वॉइन कर स्किल्स और पर्सनालिटी को कर रहे ग्रूम।

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

Apr 20, 2016

learn-earn

learn-earn

भोपाल। समर कैंप यानी समर वेकेशन। इस दौरान अक्सर स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स मौज-मस्ती और घूमने फिरने में बिताते हैं। लेकिन, अब माहौल बदल चुका है। बच्चों को समय की कीमत का अंदाजा है। इसके चलते स्टूडेंट्स वेकेशन में कुछ कंस्ट्रक्टिव करने का प्लान पहले ही बना लेते हैं। इसमें कुछ स्टूडेंट्स डिफरेंट शॉर्ट टर्म कोर्स ज्वॉइन कर लेते हैं। वहीं, कुछ पार्ट टाइम जॉब कर पॉकेट मनी का जुगाड़ जमाते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स की वेकेशन 'लर्निंग एंड अर्निंगÓ में बदल जाती है। लगभग दो माह की वेकेशन में स्टूडेंट्स विभिन्न तरह के कोर्स ज्वॉइन कर स्किल्स और पर्सनालिटी को गू्रम करते हैं। एमएलबी कॉलेज की बीएससी स्टूडेंट्स मुनिर कहती हैं कि वे इस वेकेशन मॉडलिंग टिप्स ले रही हैं। वे मॉडलिंग में कॅरियर बनाना चाहती हैं।

जॉब से ले रहे अनुभव

आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कई स्टूडेंट्स वेकेशन जॉब भी करते हैं। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स कैंपस में प्लेसमेंट के दौरान पार्ट टाइम जॉब खोजते हैं। इससे अनुभव के साथ-साथ पॉकेट मनी का भी जुगाड़ हो जाता है। वहींं, वेकेशन में जॉब देने वाली एक निजी कंपनी के जीएम हेमंत ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स अपनी फिल्ड में अनुभव लेने के लिए काम करते हैं। इससे उनको अनुभव मिलने के साथ-साथ मॉनी भी सेव कर लेते हैं।

रिलेक्स रहना भी जरूरी

वेकेशन में स्टूडेंट्स को अपना स्किल्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट्स पर ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए वह अपनी रुचि के हिसाब से कई विषय के शार्ट टाइम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। वेकेशन ही अपनी कमियों को दूर का सही टाइम हैं।
शबनम खान, कॅरियर कांउसलर

शॉर्ट टर्म कोर्सेस हैं फायदेमंद

समर वेकेशन में पहले बच्चें अपना समय खेलकूद में लगाया करते थे। वहीं, अब बच्चे समझदार हो गए हैं। इसके चलते वे अपनी रुचि के हिसाब से शार्ट टाइम कोर्स करते हैं। यह उनके लिए फायदेमंद साबित होते है।
श्याम कुमार, पिं्रसिपल मॉडल स्कूल

डांस क्लास की है ज्वॉइन

12वीं के एग्जाम अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुए हैं। लेकिन, मैंने पहले से ही समर वेकेशन की प्लानिंग कर ली थी। इस समर मैं डांस क्लास और पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट का कोर्स कर रहीं हूं।
जेैनब खान, स्टूडेंट

ये भी पढ़ें

image