भोपाल। समर कैंप यानी समर वेकेशन। इस दौरान अक्सर स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स मौज-मस्ती और घूमने फिरने में बिताते हैं। लेकिन, अब माहौल बदल चुका है। बच्चों को समय की कीमत का अंदाजा है। इसके चलते स्टूडेंट्स वेकेशन में कुछ कंस्ट्रक्टिव करने का प्लान पहले ही बना लेते हैं। इसमें कुछ स्टूडेंट्स डिफरेंट शॉर्ट टर्म कोर्स ज्वॉइन कर लेते हैं। वहीं, कुछ पार्ट टाइम जॉब कर पॉकेट मनी का जुगाड़ जमाते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स की वेकेशन 'लर्निंग एंड अर्निंगÓ में बदल जाती है। लगभग दो माह की वेकेशन में स्टूडेंट्स विभिन्न तरह के कोर्स ज्वॉइन कर स्किल्स और पर्सनालिटी को गू्रम करते हैं। एमएलबी कॉलेज की बीएससी स्टूडेंट्स मुनिर कहती हैं कि वे इस वेकेशन मॉडलिंग टिप्स ले रही हैं। वे मॉडलिंग में कॅरियर बनाना चाहती हैं।