
news
भोपाल. गुजरात के नडियाद में खेले जा रहे 64वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी सुनील डाबर ने मध्य प्रदेश को एक स्वर्ण पदक दिलाया है। उन्होंने अंडर-19 बालक वर्ग के 3000 मीटर दौड़ को 8:27.14 मिनट में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर संचालक खेल डॉ. एसएल थाउसेन ने उन्हें बधाई दी है। सुनील डाबर एथलेटिक्स अकादमी के चीफ कोच एसके प्रसाद एवं अनुपमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।
दीपक को मिली हॉकी भोपाल की कमान
भोपाल. नौवीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के ए डिवीजन के मुकाबले के लिए शनिवार को साईं भोपाल ने अपने टीम घोषित की है। इसमें 18 खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 17 से 28 फरवरी तक किया जाएगा। टीम का कप्तान दीपक को बनाया गया है। कोच वायएस चौहान और मैनेजर प्रमोद सिंगाड़े होंगे। शनिवार को साईं भोपाल के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स किट दी।
टीम इस प्रकार है: रवि, तनुज (गोलकीपर), दीपक (कप्तान), अमित, अमित लकरा, दीवान, प्रमोद, जॉनी, मनीष यादव, सैफ मोहम्मद, रोहित, दिलीप, नयन, आनंद, सचिन, मनीष, माइकल और जितेंद्र।
मेलविन के गोल से हजरत निजामुद्दीन फाइनल में
भोपाल. अमर शहीद सुुशील सिंह स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को भोपाल की हजरत निजामुद्दीन टीम ने सेमीफाइनल में पुलिस बॉयज बालाघाट को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। फाइनल मुकाला रविवार को खेला जाएगा। शहडोल के धनपुरी में खेली जा रही प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हजरत निजामुद्दीन ने 1-0 से जीत दर्ज की। टीम के लिए एकमात्र गोल मेलविन शाजी ने दागा।
भोपाल डिवीजन टीम को चयन फेयर नहीं हो रहा: अकील
एमपीसीए की ओर से गठित बीडीसी की नई संचालन समिति व चयन समिति पर शहर के सीनियर क्रिकेटर्स ऑफ भोपाल डिवीजन संगठन ने आपत्ति जाहिर की है। बाबे अली मैदान में शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन के अध्यक्ष अब्दुल अकील ने बीडीसीए की नई संचालन समिति व चयन समिति जाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि भोपाल डिवीजन टीम के चयन फेयर नहीं किए जा रहे हैं। समिति द्वारा टीम में उन खिलाडिय़ों को ही चुना जाता है जो सलेक्टर्स के खास होते हैं। उन्होंने बताया कि टीम के चयन के लिए आयोजित किए जाने वाले मैच भी बीयू मैदान में कराए जाते हैं जहां कि पिच खेलने लायक नहीं हैं। मैदान की आउट फील्ड खराब होने के कारण सुबह नौ बजे शुरू होने वाले मैच दोपहर 12 बजे शुरू होते हैं। जबकि संचालन समिति में उन लोगों को भी चुना गया है जिनका क्रिकेट से कोई नाता नहीं हैं। बता दें कि संचालन समिति के चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव हैं। इसके अलावा पांच सदस्य हैं। इस दौरान उमर खान और समीर कुरेशी मौजूद रहे।
Published on:
17 Feb 2019 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
