
MP News : मध्यप्रदेश का हर कोना अब सेहतमंद होगा। मल्टीस्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल(Super specialty hospital) सिर्फ बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर तक ही सीमित नहीं रहेंगे। पांच लाख आबादी वाले छोटे कस्बे और पिछड़े व आदिवासी जिलों में भी सेहत की विशेष सुविधा मिलेगी। इन क्षेत्रों में निजी अस्पतालों के खुलने पर सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की है।
सरकार ने 24 फरवरी से मप्र हेल्थ सेक्टर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी-2025(MP Health Investment Policy) लागू कर दी है। इसके तहत ए-श्रेणी के शहरों में अस्पताल खोलने पर सरकार इन्सेंटिव नहीं देगी, छोटे और आदिवासी जिलों में 40% तक कैपिटल सब्सिडी देगी। सरकार का दावा है कि इस पॉलिसी से निवेशक छोटे और मंझोले शहरों व कस्बों में अस्पताल खोलने के लिए आगे आएंगे।
अभी प्रदेश में 15,031 अस्पताल हैं। इनमें से 2,772 निजी अस्पताल हैं। हैरत यह है कि इतने निजी अस्पतालों में से भी 48 फीसदी यानी, 1,319 निजी अस्पताल सिर्फ 4 बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ही हैं। ऐसे में दूरस्थ और छोटे कस्बाई इलाकों के मरीजों को इलाज कराने के लिए बड़े शहरों की दौड़ लगानी पड़ रही है। इस पॉलिसी से यह तस्वीर बदलेगी।
ए- भोपाल- इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर : निवेशक इन शहरों में अस्पताल बनाएंगे तो उन्हें इन्सेंटिव नहीं मिलेगा। यदि कोई संस्थान 500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करता है, तो उसे कैबिनेट कमेटी फॉर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (सीसीआइपी) के सामने जाएगा। कमेटी छूट और जमीन आवंटन का फैसला करेगी।
बी- 5 लाख आबादी वाले कस्बाई नगर : यहां मल्टीस्पेशियलिटीहॉस्पिटल के लिए कम से कम 100 बेड और सुपर स्पेशियलिटी के लिए 50 बेड वाले अस्पताल बनाने पर 30% सब्सिडी। मल्टी स्पेशियलिटी को 15 व सुपर स्पेशियलिटी में 12 करोड़ तक 7 किस्तों में मिलेंगे। 75 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव सीसीआइपी के पास जाएगा।
सी- पिछड़े और आदिवासी जिले : यहां मल्टीस्पेशियलिटी 100 बेड और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 50 बेड का बनाने पर 40% कैपिटल सब्सिडी मिलेगी। मल्टी स्पेशियलिटी में 20 करोड़, सुपर स्पेशियलिटी पर 16 करोड़ तक 7 किस्तों में, 75 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव सीसीआइपी को। एनएबीएच सर्टिफिकेशन जरूरी।
स्वास्थ्यके क्षेत्र में सरकार निजी क्षेत्र की असमानता पाटना चाहती है। नई पॉलिसी में प्रदेश के शहरों को तीन श्रेणियों में बांटकर प्रोत्साहन देने की व्यवस्था की है। श्रेणी-ए वाले जिलों में 500 करोड़ से अधिक और बी व सी श्रेणी के जिलों में 75 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट को सीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी फॉर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (सीसीआइपी) का अनुमोदन जरूरी होगा।
Published on:
28 Feb 2025 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
