भोपाल। 14 फरवरी को मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद सुषमा स्वराज का जन्म दिन है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इंदिरा गांधी के बाद भारत की दूसरी महिला विदेश मंत्री हैं। मूलत: हरियाणा की अंबाला से तालुक्कात रखने वाली सुषमा की शादी उनके कॉलेज के मित्र स्वराज कौशल से हुई। सुषमा स्वराज कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि उन्होंने ये शादी परिवार की सहमति से करने का फैसला किया। वे अपने नाम में पति का सरनेम लगाती हैं।