scriptSwimming's big player secured 143rd rank in NEET UG | स्विमिंग के बड़े खिलाड़ी ने नीट यूजी में हासिल की 143 वीं रैंक | Patrika News

स्विमिंग के बड़े खिलाड़ी ने नीट यूजी में हासिल की 143 वीं रैंक

locationभोपालPublished: Nov 02, 2021 11:09:47 am

Submitted by:

deepak deewan

इशान बिसोनिया की बड़ी उपलब्धि

 

ishan.jpg
स्विमिंग के बड़े खिलाड़ी ने नीट यूजी में हासिल की 143 वीं रैंक

भोपाल. सोमवार को घोषित नीट यूजी परिणाम में प्रदेश की राजधानी भोपाल के इशान बिसोनिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उन्हें देश में 143वीं रैंक मिली है. इशान ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता पाई है. उन्होंने कहा कि लगातार कोशिश करने से सफलता मिलती ही है. खास बात यह है कि पढ़ाई के साथ ही इशान अच्छे खिलाड़ी भी हैं.

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.