scriptTales of pain, deceit at every turn of age | विश्व मूक-बधिर दिवस पर विशेष: दर्द की दास्तां, उम्र के हर मोड़ पर धोखा | Patrika News

विश्व मूक-बधिर दिवस पर विशेष: दर्द की दास्तां, उम्र के हर मोड़ पर धोखा

locationभोपालPublished: Sep 26, 2022 01:45:03 am

- दर्द भी बयां न कर पाने की बेबसी

world_deaf_day_2022.jpg

भोपाल। आमतौर पर दर्द की आवाज पर मरहम मिल ही जाती है, लेकिन उनका क्या जो अपना दर्द भी बयां नहीं कर पाते। हर कदम पर बेबसी का सामना और सामने घोर अंधेरा...उम्र के हर मोड़ पर धोखे खाने के बाद जब अपने पैरों पर खड़ा होने का समय आता है तो बेरोजगारी से सामना। जी हां... हम बात कर रहे हैं मूक-बधिर की, जिनके लिए आज नौकरी करना भी आसान नहीं है। निजी हो या सरकारी, नौकरी इनके लिए दूर की कौड़ी ही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.