23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपना चौधरी के गाने पर मास्टर साहब ने महिला शिक्षकों के बीच लगाए ठुमके

राजधानी भोपाल के एक शासकीय स्कूल में डांसर सपना चौधरी के गाने पर डांस करना शिक्षक-शिक्षिकाओं को महंगा पड़ गया है, उन्हें विभाग की ओर से नोटिस थमा दिया है, अब संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर चार शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Sapna Choudhary's song

भोपाल. राजधानी भोपाल के एक शासकीय स्कूल में डांसर सपना चौधरी के गाने पर डांस करना शिक्षक-शिक्षिकाओं को महंगा पड़ गया है, उन्हें विभाग की ओर से नोटिस थमा दिया है, अब संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर चार शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार बावडिय़ा कला स्थित एक सरकारी स्कूल में सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर शिक्षक-शिक्षिकाएं ठुमके लगाते हुए नजर आए, सभी जमकर नाचते हुए जो नहीं नाच रहा था, उसे भी खींचकर नाचने के लिए प्रेरित करते नजर आए, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी के हाथ लगने पर चारों की क्लास लग गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी बोले करेंगे कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि शिक्षक ममता शर्मा, किरण सक्सेना, सीमा शुक्ला व कप्तान सिंह चौहान को नोटिस थमाया है। स्कूल परिसर में ऐसे गाने बजाना ठीक नहीं है। नोटिस का जबाव आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बताया गया है कि बावडिय़ा कला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल परिसर में फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में डांसर सपना चौधरी के सुपरहिट गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर शिक्षक डांस करने लगे। ये वीडियो इसी साल 10 मार्च का बताया जा रहा है, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पार्टी का लुत्फ लेते हुए सपना चौधरी के गीत पर जमकर डांस किया, चूंकि ये मामला स्कूल परिसर के अंदर हुआ है, ऐसे में डीओ ने संबंधितों को नोटिस थमा दिया है। इस मामले में कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर टीचर को सीएम का रिश्तेदार भी बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है, भोपाल के बावडिय़ा कला के सरकारी स्कूल के यह शिक्षक कप्तान सिंह चौहान ख़ुद को मामाजी का करीबी रिश्तेदार बताते है।