मौसम एक बार फिर करवट लेगा और 15 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट आएगी, क्योंकि बर्फीली हवाएं चलने के साथ ही कोहरा भी छाएगा।
भोपाल. दो-तीन दिनों से तापमान में आई बढ़ोतरी के कारण प्रदेशवासियों को ठंड से कुछ राहत मिली है, जिससे जनजीवन भी सामान्य होता जा रहा है, मौसम में आई गर्माहट के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनना भी कम कर दिया है, हालांकि मौसम एक बार फिर करवट लेगा और 15 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट आएगी, क्योंकि बर्फीली हवाएं चलने के साथ ही कोहरा भी छाएगा।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत कोहरा छाने के साथ ही सर्द हवाएं चलेंगी, इससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव जलाना पड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो 15 जनवरी के बाद मौसम में काफी बदलाव होगा, जो अगले तीन चार दिन तक रहेगा, इस दौरान शीतलहर चलने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि फिर 18 जनवरी के बाद हवाओं का रुख दक्षिणी पश्चिमी हो जाएगा, जिससे २० जनवरी के बाद ठंड सामान्य रह जाएगी।
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा छा सकता है, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, कोहरे के कारण पाला, शीतलहर, कोल्ड डे का प्रभाव रह सकता है, ऐसे में हवाएं भी 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 जनवरी को तापमान में काफी गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ के रूप में पहाड़ों पर मौजूद है, जिससे बर्फबारी के आसार है। इसके कारण रविवार रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। इससे शीतलहर भी चल सकती है। 16 से 18 जनवरी के बीच ग्वालियर चंबल में शीतलहर चलने का अनुमान है।