
मौसम विभाग के उपकरणों से जानें आखिर कैसे हर दिन का तापमान मापा जाता है
- फिंगर प्रिंट टेस्ट से जानें अपनी क्षमताओं के बारे में
क्रिस्प के स्टूडेंट्स ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्नॉलॉजी से लोगों की प्रतिभाओं, क्षमताओं, कैरियर का चुनाव, सीनीयर सिटिजन्स के स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए डिवाइस तैयार की है। इसके साथ ही आइओटी बेस्ड तकनीक से वॉयस कंट्रोल स्मार्ट होम डिवाइसेस तैयार किए हैं।
पानी से कार चलाने की तैयारी
आरजीपीवी में इलेक्ट्रिकल ब्रांच में पढ़ाई कर रहे प्रथम सेमेस्टर के छात्र मयंक जैन और पारस जैन से जैसे ही बताया कि वे पानी से कार चलाने वाले मॉडल पर काम कर रहे हैं तो एक बार को हॉल में ज्यादातर लोगों का ध्यान इनपर गया। हर कोई उत्सुक था कि आखिर पानी से कार कैसे चलेगी। इसको लेकर दोनों छात्रों ने अपने भविष्य की प्लानिंग और प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने अपनी रिसर्च में बताया कि पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग कर गाड़ी के इंजन में ही इलेक्ट्रीसिटी बनाकर बिना पेट्रोल या सीएनजी के वाहन चला सकते हैं। वे दोनों इसी तकनीक को और बेहतर तरीके से बनाने पर काम कर रहे हैं।
- अगर मास्क नहीं तो गेट ऑपन नहीं होगा, कॉटेक्टलेस यूवी स्टरलाइजेशन डिवाइस में बिना छूए पूरे डॉक्यूमेंट्स स्टरलाइज हो जाएंगे। इसके अलावा एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जिसमें अगर व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया तो एंट्री गेट नहीं खुलेगा। आरजीपीवी के थर्ड ईयर के प्रणव, सुधांशु, हर्ष, अभिषेक और फर्स्ट ईयर के अनुष्का, ईशान, कनक ने मिलकर 2 सप्ताह में दोनों डिवाइस तैयार किए।
Published on:
11 Jan 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
