अमरनाथ यात्रा Terrorist attack : बेचैन भोपाली परिवार दिखे ऐसे परेशान, तस्वीरों में देखें यात्रियों का हाल…
भोपाल में रहने वाले यात्रियों के परिजनों के चेहरे पर ये परेशानी साफ नजर आई। वे लगातार वहां के माहौल पर नजर बनाए हुए हैं। एक पल के लिए भी उनकी नजरें टीवी से नहीं हटतीं...
भोपाल। अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद से न केवल वहां फंसे यात्री, बल्कि उनके परिजन भी दहशत में हैं। भोपाल में रहने वाले यात्रियों के परिजनों के चेहरे पर ये परेशानी साफ नजर आई। वे लगातार वहां के माहौल पर नजर बनाए हुए हैं। एक पल के लिए भी उनकी नजरें टीवी से नहीं हटतीं।
800 यात्री हैं भोपाल के
अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों में दशहत है। भोपाल से तकरीबन 800 यात्री अभी अमरनाथ यात्रा के रास्ते में हैं, कुछ दर्शन कर वापस बालटाल, पहलगाम लौट चुके हैं, तो कुछ दर्शन के लिए पहुंचे हैं, तो कुछ भंडारों में रुके हुए हैं।
जत्थेदारों ने कहा सभी सुरक्षित
यात्रियों को लेकर गए जत्थेदारों के अनुसार उनके साथ के सभी यात्री सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। इधर, शहर से जिन परिवारों के सदस्य अमरनाथ गए हैं, वे काफी चिंतित हैं और लगातार अपनों की खबर लेने के लिए परिजनों से फोन लगाकर बात कर रहे हैं और टेलीविजन पर वहां के हालात देख रहे हैं।
हम रामबन के मंदिर में हैं, सब सुरक्षित
भोपाल से 200 से अधिक यात्रियों को लेकर अमरनाथ गए हरिओम शिवशक्ति सेवा मंडल के शरद जैन भोले ने बताया कि 70-75 यात्री पहलगाम पहुंच गए हैं, जबकि 120 से अधिक रामबन के एक मंदिर में रुके हुए हैं।
करारिया निवासी सुनील कुशवाह, दिनेश कुशवाह ने बताया कि आतंकी हमले के बाद सभी यात्री दशहत में हैं, लेकिन हम सब सुरक्षित हैं, घर से भी लगातार फोन आ रहे हैं।