
MP Foundation Day : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के 69वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम आज यानि 30 अक्टूबर से शुरु हो गया है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी। 69वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलता रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कई तरह की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी।
बता दें कि प्रदेश में बुधवार से 'मध्यप्रदेश 69वां स्थापना दिवस समारोह' की शुरुआत हो गई है। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम मोहन की उपस्थिती में स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत हुई।
सबसे पहले समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। कार्यक्रम में सेना द्वारा लगाई गई सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आर्मी बैंड की प्रस्तुति एवं प्रदेश के छात्र-छात्राओं द्वारा मलखंब, नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अभूतपूर्व रहीं।
30 अक्टूबर - मध्य प्रदेश गान, बैंड प्रदर्शन और विकास प्रदर्शनी
31 अक्टूबर - लाल परेड ग्राउंड में विकास प्रदर्शनी
1 नवंबर - रवीन्द्र भवन में संगीतमय शाम
2 नवंबर - गोवर्धन पूजा के दिन गौ-पूजन कार्यक्रम
बता दें कि 1 नवंबर को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्श्व गायक अंकित तिवारी अपने गानों की प्रस्तुति देंगे। जानकारी के मुताबिक, कोई भी रविंद्र भवन में इस खास प्रोग्राम का मजा बिना किसी भुगतान राशि के उठा सकता है। इसके लिए एंट्री फीस नहीं है।
Published on:
30 Oct 2024 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
