9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के विरोध में व्यापारियों का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्रेट का घेराव

श्योपुर: एसडीएम ने दिया आश्वासन तब माने

2 min read
Google source verification
17_04_2021-lockdown_21566153.jpg

17_04_2021-lockdown_21566153.jpg

श्योपुर. सात दिन के कोरोना कफ्र्यू के विरोध में सोमवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा किया। यही नहीं काफी देर तक जब कोई अफसर बात सुनने नहीं आया तो व्यापारी कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए और कहा कि हमारी समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा मंगलवार से हम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलेंगे, फिर चाहे हमारे ऊपर कार्यवाही कर देना। सहायक कलेक्टर व एसडीएम पवार नवजीवन विजय ने व्यापारियों को बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया, तब व्यापारी माने और ज्ञापन देकर लौट गए।
विधायक बोले- गोली कफ्र्यू लगा दो
व्यापारियों के पक्ष में श्योपुर विधायक बाबू जंडेल भी आ गए। उन्होंने भी लॉकडाउन का विरोध किया और कहा कि जब पहले शनिवार-रविवार का लॉकडाउन लगाया तो फिर ये पूरे सप्ताह का लॉकडाउन करने की क्या जरूरत है। व्यापारी, मजदूर सब इस लॉकडाउन से प्रभावित होंगे। इससे बढिय़ा तो ये है कि कोरोना कफ्र्यू की जगह गोली कफ्र्यू लगा दो और लोगों को मार दो। विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि यहां कोरोना की कोई गंभीर स्थित नहीं है और कोई मौत कोरोना से नहीं हुई है। यहां भी एसडीएम पवार ने विधायक और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि कोई न कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा, हमें थोड़ा तो वक्त दीजिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष को घेरा, कांग्रेसी नेता से हुई बहस
व्यापारी जब कलेक्टे्रट में ज्ञापन देकर लौटने लगे तभी भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट वहां पहुंच गए, जिन्हें व्यापारियों ने घेर लिया और बाजार खुलवाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि आप क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में व्यापारियों की इस बात को रखें। व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष से यहां तक कह दिया कि अगर हमारी बात को अनसुना किया गया तो नेताओं को घेरेंगे। हालांकि इस दौरान जाट अपनी बात रखने के लिए बोलना चाह रहे थे कि बीच में कांग्रेसी नेता राहुल चौहान बोल पड़े और कहा कि भाजपा सरकार होने के बाद भी आप लोग बैठकों में लॉकडाउन का कोई विरोध नहीं कर रहे हो और शासन-प्रशासन मनमानी कर रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जाट ने कहा कि पहले मुझे बोलने तो दो और बात तो सुनो, लेकिन चौहान लगातार बोलते रहे तो जाट ये कहकर आगे बढ़ गए कि आपको यदि कांग्रेसी मानसिकता के साथ विरोध ही करना है तो करते रहिए।