
ंजर टोला में नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन कर टैक्ट्रर में भरते मजदूर।
भोपाल@आदिवासी अंचल में नर्मदा का सीना खुलेआम छलनी किया जा रहा है। रेत माफियाओं का बेखौफ अंदाज ऐसा है कि दिन हो या रात चौबीस घंटे नर्मदा नदी में ट्रैक्टर उतारकर अवैध खनन कर रहे हैं लेकिन खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हुए हैं। एनजीटी की प्रधान पीठ में अवैध खनन को लेकर जब याचिका दायर की गई तो पत्रिका ने डिंडौर जिले में नर्मदा में हो रहे अवैध खनन की तस्वीर के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद खनिज विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए खबर का खंडन किया और साल 2022-23 में की गई कार्रवाई का ब्यौरा देकर खुद की पीठ थपथपा ली और इस कहा कि अवैध खनन नहीं हो रहा है। समय- समय पर विभाग कार्रवाई करता रहता है।
विभाग के खंडन के बाद पत्रिका ने कैद की अवैध खनन की तस्वीर
चौकाने वाली बात ये है कि विभाग के खंडन के बाद पत्रिका ने डिंडोरी जिले के अलग- अलग जगहों पर पता करवाया तो जानकारी मिली की खनन माफियाओं की सेहत पर कोई असर नहीं है और लगातार अवैध खनन जारी है। डिंडोरी जिले के बंजर टोला में की पहली तस्वीर में नर्मदा नदी पर ट्रैक्टर ही उतार दिया गया और साफ देखा जा सकता है कि मजदूर अवैध खनन कर रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये तस्वीरें झूठ हैं या फिर खनिज विभाग के अधिकारियों दावा।
2022-23 में 108 प्रकरण दर्ज कर 43,01,233 रूपए जुर्माना वसूला
विभाग ने ब्यौरा दिया है कि जिले में साल 2022.-23 में अवैध उत्खनन के 25 प्रकरण दर्ज कर 7,5,160 रूपए, अवैध परिवहन के 70 प्रकरण दर्ज कर 32,97,823 रूपए और अवैध भंडारण के 13 प्रकरण दर्ज कर 2,51,250 रूपए यानी कुल 108 प्रकरण दर्ज कर कुल 43,01,233 रूपए जुर्माना वसूला गया।
खनिज मंत्री बोले- उचित कार्रवाई करवाऊंगा
यदि कहीं भी अवैध खनन हो रहा है तो ये गलत है। आपके माध्यम से मुझे सूचना प्राप्त हुई है। मैं अधिकारियों से बात कर तुंरत इसपर उचित कार्रवाई करवाऊंगा।
बृजेन्द्र प्रताप सिंह, खनिज साधन एवं श्रम विकास मंत्री
Published on:
28 Mar 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
