18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार, कड़ाके की ठंड के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

-एक फरवरी तक इसी तरह ठंडी रहेंगी रातें, - शीतलहर अभी भी जारी

2 min read
Google source verification
x1080.jpg

मौसम

भोपाल। बीते 10 दिनों से पूरे मध्यप्रदेश में ठंड (weather forecast) का कहर जारी है। लागातार चल रही शीतलहर से लोगों को ठंड (weather update) का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम में राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इन दिनों उत्तर भारत से आ रही हवाओं के चलते ठंड बढ़ी हुई है। वहीं बात बीते दिन की करें तो शनिवार को राजधानी भोपाल समेत 18 जिलों में शीतलहर चली, जबकि शुक्रवार को प्रदेश के 8 जिलों में कोल्ड डे रहा था।

ऐसा रहा तापमान

बात अगर तापमान की करें तो शनिवार रात का तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया जो शुक्रवार के मुकाबले 4 डिग्री कम रहा, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री था। इंदौर का अधिकतम 24.3 और न्यूनतम 8 डिग्री, जबलपुर में अधिकतम 22.4 व न्यूनतम 4.8 डिग्री और ग्वालियर में अधिकतम 24.1 व न्यूनतम 3.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 1.6 डिग्री और नौगांव में 2 डिग्री रहा।

हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड के तीखे तेवर दो-तीन दिन तक और बने रह सकते हैं। इसके बाद फरवरी की शुरुआत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं। हवाओं का रुख बदलने से बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। चार-पांच फरवरी को राजधानी सहित प्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाके में बादल छाने से रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी।