भोपाल

करोद के सेंटर में प्रतिदिन ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की संख्या 500 से ज्यादा, सबसे ज्यादा रिस्पोंस यहीं से

- 24 घंटे वैक्सीनेशन सेंटर में करोद और काटजू में मिल रहा अच्छा रिस्पोंस, जहांगीराबाद और सरोजनी नायडूके सेंटर होंगे 12-12 घंटे के

2 min read
Aug 20, 2021
24 घंटे वैक्सीनेशन सेंटर में करोद और काटजू में मिल रहा अच्छा रिस्पोंस, जहांगीराबाद और सरोजनी नायडूके सेंटर होंगे 12-12 घंटे के

भोपाल. 24 घंटे वैक्सीनेशन के लिए खोले गए चार सेंटरों में से करोद स्थित सरदार पटेल स्कूल में बनाए सेंटर में काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला है। यहां ऑनलाइन से ज्यादा ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराने वाले ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों के पास कीपैड वाले मोबाइल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस सेंटर पर आस-पास के मजदूर, ट्राइबल लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं। एक दिन में यहां कोवैक्सीन और कोविशील्ड के 500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन ऑनस्पॉट हो रहे हैं। ये पहला सेंटर है जहां रात को ही 30 से 50 लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। करोद में 13 अगस्त से लेकर अब तक तीन हजार से ज्यादा को वैक्सीन लग चुकी है। इसके बाद काटजू के सेंटर में अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। जहांगीराबाद के हायर सेकंडरी स्कूल बरखेड़ी और सरोजनी नायडू में खोले गए 24 घंटे के सेंटरों में रात का रिस्पोंस अच्छा न मिलने के कारण अब इन दोनों सेंटरों को 12-12 घंटे किया जाएगा। केयर इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जैमन थॉमस ने बताया कि वैक्सीन लगाने के आधा घंट बाद ही लोगों को घर जाने दिया जा रहा है। जिन लोगों के पास कीपैड वाले मोबाइल हैं, उनको सर्टिफिकेट के प्रिंटआउट दिए जा रहे हैं।

एडीएम संदीप केरकेट्टा ने बताया कि महाअभियान के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से दूर दराज क्षेत्रों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। जो लोग शहर नहीं आ सकते उनको घर जाकर टीका लगाया जाएगा। 25 और 26 अगस्त को होने वाले महावैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी एसडीएम सर्किल में एक बार फिर से 10 से 15 विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन किया जाएगा। इस महाअभियान में जिले के डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन वार्डों में लोगों को फस्र्ट डोज कम लगा है वहां के नगर निगम वार्ड कार्यालय में भी शिविर लगाने की प्लानिंग की जा रही है। इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, एक दो दिन में इस पर अंतिम फैसला होगा

Published on:
20 Aug 2021 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर