
PM Modi Murder threat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) सहित चार लोगों को किसी अज्ञात से सिर कलम करने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी का एमपी कनेक्शन सामने आया है। मंगलवार को पुलिस ने राजधानी भोपाल के तलैया इलाके से आरोपी अमजद खान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की टीम आरोपी अमजद खान से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद के नव युवा संगठन के कार्यालय में 8 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन पर बात कर रहे शख्स ने पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, कृष्णा त्यागी और हिन्दू सेना के अध्यक्ष का सिर कलम करने की घमकी देने लगा। नाम पूछने पर उसने गाली-गलौच करते हुए फोन काट दिया।
पुलिस के मुताबिक, फोन पर धमकी देने वाला आरोपी अमजद खान ग्वालियर का रहने वाला है। पिछले 6 महीने से वह भोपाल के ऐशबाग इलाके में मजदूरी कर रहा था। रविवार को उसने पीएम मोदी समेत चार लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नव युवा संगठन के कार्यालय का नंबर उसे इंटरनेट से मिला था। नंबर मिलने के बाद उसने फोन करके धमकी दी।
Published on:
11 Dec 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
