31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होर्डिंग में सीएम और प्रदेशध्यक्ष से बड़ी लगी बागेश्वर धाम की फोटो, सियासी गलियारे में कानाफूसी

- दरअसल राजधानी भोपाल में इनदिनों बागेश्वर बाबा के पोस्टर लगे हुए हैं जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेशध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीर तो छोटी लगी है। लेकिन बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री की फोटो पूरे होर्डिंग में सबसे बड़ी लगी हुई है।

2 min read
Google source verification
fujethswwaap8pn.jpg

शहर में लगे होर्डिंग जो बने चर्चा का विषय।

भोपाल@ बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री इनदिनों सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया तक खूब चर्चाओं में है। बागेश्वर धाम पर मीडिया के कैमरों की पैनी निगाहें है तो सियासत में भाग्य आजमाने वाले दिग्गज नेताओं की लंबी लाइन भी बागेश्वर धाम के दर पर लगी रहती है। ज्यादातर नेता जल्द से जल्द अपने क्षेत्र में बागेश्वर बाबा की कथा का आयोजन करवाना चाहत हैं ताकि भीड़ को एक मंच पर आकर्षित किया जा सके। लेकिन इन्ही सब के बीच पं. धीरेंद्र शास्त्री के राजधानी भोपाल में लगे पोस्टर चर्चाओं में है। और इनकी चर्चा अब सियासी गलियारे में भी होने लगी है।
सीएम और प्रदेशध्यक्ष से बड़ी बाबा की फोटो
दरअसल राजधानी भोपाल में इनदिनों बागेश्वर बाबा के पोस्टर लगे हुए हैं जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेशध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीर तो छोटी लगी है। लेकिन बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री की फोटो पूरे होर्डिंग में सबसे बड़ी लगी हुई है। ऐसे में सियासी पंडित इस होर्डिंग को लेकर अब तरह- तरह की चर्चाएं और कयास लगा रहे हैं। कुछ सियासी पंडितों का कहना है कि चुनावी मौसम है और ऐसे मौसम में ऐसी कई छोटी- बड़ी चीजें होती रहती हैं।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बता दें भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा परशुराम जन्मोत्स के अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाचन कार्यक्रम आयोजित करवा रहे है। जिसके पोस्टर शहर के अलग- अलग हिस्सों में लगाए गए हैं। और जब से ये पोस्टर लगे हैं तब से ही इनकी चर्चाएं शुरू हो गई है।
मैहर में कथा रद्द कर सूर्खियों में रहे हैं शास्त्री

पं. धीरेंद्र शास्त्री हालही में मैहर में कथा करने वाले थे लेकिन बाद में उनका मैहर में कथा का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया। दरअसल इस कथा का आयोजन मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी करवाने वाले थे। लेकिन बाद में ये आयोजन क्यों रद्द हुआ इसको लेकर भी तरह- तरह की बातें होती रही। लेकिन बाद में शास्त्री ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैहर में आयोजित होने वाली उनकी कथा स्थगित हुई है। वहां जरूर उनकी कथा होगी।

Story Loader