अब टीवी पर नजर आ रहे हैं बच्चे
वर्ष 1998 में शुरु हुए इस हॉबी सेंटर में अब तक अनगिनत बच्चे थिएटर सीख सीखकर जा चुके है। यहां से निकले बच्चे आज एनएसडी, एफटीआई, बॉलीवुड, डेली सोप्स और डायरेक्शन के फील्ड में नाम कमा रहे हैं। वहीं शहर के ज्यादातर यंग थिएटर आर्टिस्ट ने इसी हॉबी सेंटर से थिएटर की शुरुआती तालीम हासिल की है। इन दिनों सोनी टीवी पर चल रहे कार्यक्रम सबसे बड़ा कलाकार के पार्टिसिपेंट धु्रव आचार्य भी बाल भवन में एक्टिंग सीखते थे।