स्कूलों में प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को, जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा
भोपाल. एमपी में स्कूलों में एडमिशन से संबंधित अहम सूचना सामने आई है. प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित विशिष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देना होगा. आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी.
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं में एडमिशन दिया जा रहा है. इसके लिए प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं- विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं. ये आवेदन 25 दिसम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र 16 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट www. tribal. mp. gov. in पर जा सकते हैं।
भारत सरकार के समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना 2022—23 में टीचर्स रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत सौगात दी- इधर शिक्षकों को सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. टीचर्स को सरकार 10 हजार रूपए दे रही है जोकि उनके बैंक खातों में डाले जाएंगे. शिक्षकों को ये दस हजार रुपए टेबलेट खरीदने के लिए मिलेंगे. भारत सरकार के समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना 2022—23 में टीचर्स रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत ये सौगात दी जाएगी. बच्चों को पढ़ाने के लिए ओबेदुल्लागंज ब्लाक के सवा आठ सौ शिक्षकों को टेबलेट के लिए 10 हजार रूपए मिलेंगे.