रेलवे शुरु करने जा रहा है ये स्पेशल ट्रेनें.......
भोपाल। इस बार होली के अवसर मौके पर उमड़ी यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 16 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। रानी कमलापति, भोपाल, इटारसी, गुना, शिवपुरी, बीना, नर्मदापुरम, विदिशा स्टेशन से गुरजने वाली ये ट्रेनें होली के दौरान 46 ट्रिप लगाएंगी। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जा सकते हैं।
इसके अलावा रीवा के लिए 3 जोड़ी ट्रेन अलग से चलेंगी। इनमें मुख्य रूप से रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन, वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन, ओखा-नाहरलगुन होली स्पेशल ट्रेन और कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
चलेंगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी रेल मंडल के भोपाल के बीना व इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लगी। ट्रेन 6 अप्रेल से 29 जून तक (13 ट्रिप) में प्रति गुरुवार सूबेदारगंज स्टेशन से दोपहर 3:50 से चलेगी रात 2:10 बजे भोपाल आएगी। इसी प्रकार 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 अप्रेल से 30 जून तक (13 ट्रिप) हर शुक्रवार सिकंदराबाद स्टेशन से रात 9:50 बजे चल कर अगले दिन दोपहर में 2:20 बजे भोपाल पहुंचेगी।
गोरखपुर-एलटीटी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
होली के त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से 13 मार्च के बीच दो दो ट्रिप चलेगी। ट्रेन नंबर 02541 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस 3 एवं 10 मार्च को गोरखपुर स्टेशन से रात 8:55 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर 5 एवं 12 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन 12:30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे।