19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ महीने के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक, हटेगा पूरा मार्केट

डेढ़ माह के लिए बंद रहेगा भारत टाकीज ब्रिज

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल। भारत टाकीज रेलवे ओवरब्रिज करीब डेढ़ माह के लिए बंद होगा। 20 नवंबर तक इसके ट्रैफिक को डायवर्ट करने प्लान तैयार हो जाएगा। इस ब्रिज के खराब हो चुके 144 बियरिंग बदले जाएंगे, जिसके लिए यहां का डामर हटाना है। 20 नवंबर तक डामर की परत हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ब्रिज से डामर की रोड हटाने की वजह से यहां से आवागमन नहीं हो पाएगा। ब्रिज के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील ने बताया कि डेढ़ माह में काम पूरा कर लेंगे, इसके बाद रोड पहले की तरह खुल जाएगा, तब तक दिक्कत रहेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि आरओबी की बियरिंग बदलने की प्रकिया पुल के स्लैब को लिफ्ट करके होगी।

इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। रेलवे व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिवर्तित ट्रैफि क प्लान बनाया जाएगा। ब्रिज पीडब्ल्यूडी ने 1973 में बनाया था। भारत टॉकीज आरओबी पुराने और नए भोपाल को रेलवे स्टेशन से जोडऩे का महत्वपूर्ण सेतु है। आरओबी से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लगभग 49 साल पुराने ब्रिज के पीयर्स और स्लेब के बीच मौजूद बियरिंग खराब हो गए हैं। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बन रही थी। ऐसे में आरओबी की मरम्मत शुरू की जा रही है।

नीचे से हटेगा फर्नीचर मार्केट

ब्रिज के नीचे स्थित फर्नीचर मार्केट हटेगा। मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को यहां निरीक्षण कर दुकानों पर नाराजगी जताई। जिला प्रशासन के अफसरों से इसे तत्काल बंद कराने का कहा। ब्रिज के बियरिंग बदले जा रहे हैं। यदि ब्रिज के नीचे फर्नीचर मार्केट की ठोकपीट चलती रही तो ये काम बेकार हो जाएगा।