13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किस्मत चमकानी है तो सावन सोमवार को जरूर खरीदें बस ये 8 चीजें, होगा भाग्य उदय

किस्मत चमकानी है तो सावन सोमवार को जरूर खरीदें बस ये 8 चीजें, होगा भाग्य उदय

2 min read
Google source verification
sawan month

sawan month

भोपाल। 28 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है। आज सावन का पहला सोमवार है। सावन का महीना सारे महीनों में इसलिए खास माना जाता है क्योंकि ये महीना देवो के देव महादेव का महीना होता है। पुराणों में भी इस बात को बताया गया है कि सारे महीनों की अपेक्षा सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करने से महादेव ज्यादा प्रसन्न होते हैं। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा जी बताते है कि इस बार सावन में बेहद दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। शास्त्रों में बताया गया है कि जिस सावन के महीने में 5 सोमवार होते हैं, उसमें रोटक व्रत लगता है। इस दौरान भगवान शिव की पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की गलती नहीं करनी चाहिए। वहीं यह भी कहा जाता है कि अगर इस दिन भगवान शिव की कुछ प्रिय चीजें खरीदी जाएं तो महादेव प्रसन्न हो जाते हैं। जानिए कौन-कौन सी चीजें इस दिन खरीदनी चाहिए....

तांबे का लोटा

कहा जाता है कि इस दिन तांबे का लोटा खरीद कर घर में लोटे में जल भरकर रख दें। ऐसा करने से घर के लोगों के बीच में प्रेम और विश्वास बना रहेगा। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि लोटे के जल को समय-समय पर बहलते रहना चाहिए। लोटे के पुराने जल को इधर-उधर न फेंके, उस किसी भी पेड़-पौधे में डाल दें।

भस्म

भगवान शिव को भस्म बहुत पसंद है इसीलिए उज्जैन के महाकालेश्वर में आज भी भस्म आरती की जाती है। सावन के सोमवार को शिव मूर्ति के साथ यदि भस्म रखते हैं तो शिव कृपा मिलेगी।

रुद्राक्ष

माना जाता है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी इसलिए सावन के महीने में रुद्राक्ष को घर में जरूर लाना चाहिए और घर के मुखिया के कमरे में रखना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो भगवान शिव न केवल रुके हुए काम को पूरा करते हैं, बल्कि इससे आर्थिक संपन्नता भी आती है।

गंगा जल

सोमवार के दिन गंगाजल को घर के किचन में रखने से घर के लोगों को सम्पन्नता तरक्की व सफलता मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शंकर ने गंगा मां को अपनी जटा में स्थान दिया था इसलिए कहा जाता है कि गंगाजल को सदैव घर में रखना चाहिए।

चांदी का नाग

आपको बता दें कि नाग को देवो के देव महादेव का अभिन्न अंग माना जाता है। घर के मेन गेट के नीचे चांदी या तांबे के नाग-नागिन के जोड़े को दबाने से घर में बरकत तो होती ही है साथ ही घऱ के सारे रुके हुए काम पूरे होते हैं।

डमरू

घर में भगवान शिव की फोटो के पास चांदी का छोटा सा डमरू जरूर रखें। ऐसा करने से घर के बच्चे किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से बचे रहते है।