
भोपाल. लर्निंग लाइसेंस के बाद आवेदक अब घर बैठे लाइसेंस का डुप्लीकेट कार्ड, रिन्यूअल और संशोधन भी करा सकते हैं। यह सुविधा गुरुवार दोपहर से शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने फेसलेस व्यवस्थाओं का दायरा बढ़ा दिया है। सारथी पोर्टल से पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अब इन कार्यों के लिए आवेदक को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा।
परिवहन विभाग ने 1 अगस्त से घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा दी थी। इसके बाद लाइसेंस का डुप्लीकेट, रिन्यूअल और संशोधन की सुविधा शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया था। कई बार इस सुविधा की तारीख आगे-पीछे हुई। अब सारथी पोर्टल पर लर्निंग के साथ डुप्लीकेट रिन्यूअल और संशोधन का विकल्प आने लगा है।
सारथी पोर्टल का संचालन एनआइसी द्वारा किया जा रहा है। सुविधा शुरू करने के लिए 12 लाख से अधिक लाइसेंस का डाटा सेंट्रल सर्वर पर शिफ्ट किया गया है। नई सुविधा से कार्यालय में भीड़ कम होने के साथ आवेदकों को भी आसानी होगी। हालांकि शक है कि इस प्रक्रिया को भी एजेंट कब्जे में ले सकते हैं। लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया भी कई एजेंट कर रहे हैं।
घर भी बुलवा सकते हैं कार्ड
परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरटीओ कार्यालय में स्क्रूटनी होगी कार्यालय से वैरिफाई होने के बाद आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड मिल जाएगा। आवेदन के समय कार्ड डिलीवरी के दो विकल्प मौजूद होंगे। पहला कार्यालय से दूसरा डाक से घर बुलवाने पर डाक खर्च आवेदक को वहन करना होगा।
ये है ऑनलाइन प्रकिया
- https://sarathi.parivahan.gov.in/पर जाएं।
- सारथी पोर्टल पर डुप्लीकेट, रिन्यूअल और संशोधन तीनों का विकल्प मिलेगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
- फीस से लेकर संबंधित औपचारिकता ऑनलाइन ही होगी।
- रिन्यूअल में मेडिकल सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट में पुलिस रिपोर्ट लगानी होगी।
Published on:
19 Feb 2022 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
