
Breastfeeding : भोपाल एम्स(Bhopal AIIMS) में बुधवार को डॉक्टरों की टीम एक महिला का सम्मान किया। वजह यह रही कि उन्होंने अपने पहले बच्चे को पांच साल तक स्तनपान(Breastfeeding) कराया था। एम्स के लेबर रूम में सोमवार को उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। नवजात चिकित्सा विभाग की टीम बुधवार को मां की काउंसलिंग और हाल चाल के लिए उनके पास पहुंची थी। इस दौरान हुई चर्चा में यह बात सामने आई।
महिला ने चिकित्सकों को बताया कि उन्होंने यह भारतीय परंपरा अपनी मां से सीखी थी। डॉक्टरों ने इस परिवार की सराहना की और उन्हें अपने नवजात बच्चे के लिए इस परंपरा को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उनके पहले बच्चे जो अब 9 साल का है। उसका चेकअप भी किया। जिसमें वो पूरी तरह स्वस्थ था।
एम्स के विशेषज्ञों ने बताया कि डब्ल्यूएचओ भी जन्म के बाद पहले 6 महीनों तक केवल स्तनपान कराने की सलाह देता है। इसके बाद पूरक आहार के साथ कम से कम 2 साल और उससे अधिक समय तक स्तनपान जारी रखने की सिफारिश करता है। हालांकि, चिंता यह है कि कई महिलाएं समाज में फैले मिथकों और अन्य कारणों के चलते स्तनपान को समय से पहले ही बंद कर देती हैं।
Updated on:
12 Dec 2024 08:35 am
Published on:
12 Dec 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
