23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें video: दस सालों में इस बार पारा कम, अभी तक नहीं बनी लू की स्थिति

दस सालों में 2021 और इस साल को छोडक़र 44 से 46 डिगी तक पहुंचा है मई माह में अधिकतम तापमान

2 min read
Google source verification
दस सालों में इस बार पारा कम, नौतपा के पहले ही नौतपा जैसे हालात

पिछले सालों के मुकाबले तापमान कम फिर भी चुभ रही गर्मी 

भोपाल. मौसम शुष्क होने के साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण गर्मी बढ़ गयी है। सडक़ों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। लोग कूलर, पंखे और एसी की ठंडक में घरों में दुबके रहे। temperature में एक डिग्री का इजाफा हुआ है। गर्म हवाएं चलीं। दो दिन बाद राहत की उम्मीद है।
द्रोणिका के कारण असर
मौसम विज्ञानी पीके रायकवार का कहना है कि इस समय पूर्वी बिहार से छग तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम शुष्क है। इसलिए एक दो दिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। weather 23 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, इसके कारण फिर बादल, हल्की बौछारों की स्थिति बन सकती है।

अभी तक नहीं बनी लू की स्थिति
May मई माह में शहर में आमतौर पर लू की स्थिति बनती है, लेकिन इस साल अब तक एक बार भी लू की स्थिति नहीं बनी। पिछले साल अप्रेल में दो दिन और मई में चार दिन लू की स्थिति रही थी, और मई माह में अधिकतम दिन पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक बने थे, लेकिन इस बार स्थिति अलग है।

दस सालों में इस बार पारा कम
अगर Heat गर्मी की बात की जाए तो पिछले सालों के मुकाबले इस साल गर्मी काफी कम है। पिछले दस सालों का ट्रेंड देखे तो मई माह में अधिकतम उच्चतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक रहा है, सिर्फ 2021 में ही मई में तापमान काफी कम थे, इस साल भी अधिकतम temperature तापमान 14 मई को 43.3 डिग्री तक पहुंच गया था। फिलहाल दो दिन गर्मी बढऩे की संभावना है, उसके बाद फिर तापमान में गिरावट आ सकती है।

2016 में 46.7 डिग्री का है रिकार्ड
मई माह में शहर में सबसे ज्यादा weather गर्मी पड़ती है। पिछले दस सालों में मई माह में शहर का उच्चतम अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक ही रहा है। मई माह में सर्वाधिक गर्मी 21 मई 2016 को थी, तब तापमान 46.7 डिग्री तक पहुंच गया था, जो कि एक रिकार्ड है।

पिछले दस सालों में मई माह में ऐसा रहा है पारा
14 मई 2023 43.3
14 मई 2022 45.1
7 मई 2021 42.8
26 मई 2020 44.5
30 मई 2019 44.2
28 मई 2018 45.3
28 मई 2017 45.1
21 मई 2016 46.7
20 मई 2015 45
31 मई 2014 44.5
20 मई 2013 44.8