23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Employment news: भोपाल में हजारों बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे

प्रदेश में 11 नए industry erea विकसित किए जा रहे हैं। इनमें भोपाल में विकसित होंगे दो नए industry erea बगरोदा फेस-2 और बैरसिया। राजधानी से सटे मंडीदीप और गोविंदपुरा के बाद नए industry erea बनने से एक ओर जहां आसपास के क्षेत्रों में विकास होगा वहीं हजारों युवाओं को employment के नए अवसर भी पैदा होंगे।

2 min read
Google source verification
industry_bagroda.jpg

योगेंद्र सेन @ भोपाल. औद्योगिक क्षेत्र में भोपाल तेजी से आगे बढ़ रहा है। गोविंदपुरा के अलावा अब बगरोदा फेस-1 में तेजी से काम चल रहा है। दो नए क्षेत्र बगरोदा फेस-2 और बैरसिया को भी अब रफ्तार देने की तैयारी है। आने वाले पांच-दस सालों में लगभग हर प्रोडक्ट का उत्पादन करने वाली इकाइयां यहां लगने की संभावना है। ये भोपाल ही नहीं देश और विदेश की जरूरतों को भी पूरा करेंगी। इनमें फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, आयुर्वेद, एग्री उत्पाद, फ्रेब्रीकेशन सहित मल्टीपल इकाइयां लगेंगी। बगरोदा फेस-1 की बात करें तो अभी यहां करीब 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से employment मिलने लगा है। बगरोदा में वॉल्वो और आयशर ग्रुप के जरिए प्लांट लगाया गया है। यहां से बने वाहन देशभर में जाने लगे हैं। अभी यहां करीब पांच हजार लोगों को employment मिल रहा है। अगले कुछ सालों में बीस हजार लोगों को इस जगह employment देने की बात कही जा रही है। ये केवल इस क्षेत्र के एक प्लांट की बात है।

किस क्षेत्र में कितनी जमीन
बगरोदा फेस-1 - 128 हेक्टेयर
बगरोदा फेस-2 - 44.95 हेक्टेयर
बैरसिया - 33 हेक्टेयर

IMAGE CREDIT: Impact of attack on Ukraine: Textile industry will be affected

एक नजर
- बगरोदा में 429 यूनिट हो चुकी हैं रजिस्टर्ड, नामी कंपनियों का यहां निवेश
- 40 हजार ट्रक हर साल बनाने की क्षमता वाली यूनिट आयशर
- 01 लाख ट्रकों का उत्पादन करने का लक्ष्य
- 05 हजार को मिला यहां रोजगार
- 428 कारखाने और होंगे यहां पर
- 20 हजार हो जाएगी यहां काम करने वाaलों की संख्या

लेकिन ये समस्याएं दूर करना जरूरी
- परिवहन एक बड़ी समस्या है, ऑटो-बसें नहीं जाती
- उद्यमी तो स्वयं के वाहन से जा सकते हैं, लेकिन मजदूरों को होती है परेशानी
- अभी सड़केंपूरी तरह से नहीं बनी
- एप्रोच रोड़ का अभाव
- बगरोदा में अभी माइक्रो इंडस्ट्री ही ज्यादा है, बड़ी यूनिटों का अभाव
- क्षेत्र को विकसित होने में इको सिस्टम होना जरूरी जैसे नाली, ड्रेनेज, लाइटिंग व्यवस्था आदि।

सुविधाएं मिलेें तो मंडीदीप जैसा विकसित हो सकता है बगरोदा
उद्योगों को अगर बेहतर माहौल मिले तो भोपाल के आसपास बड़ी संख्या में नए कारखाने होंगे। बगरोदा में आयशर को छोड़कर बाकी छोटी इकाइयां हैं। मूलभूत सुविधाएं अगर समय पर मुहैया हो जाएं तो औद्योगिक विकास के लिए बेहतर है और आने वाले समय में निश्तिच रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- राजीव अग्रवाल, प्रेजिडेंट, एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मंडीदीप