20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bhopal Airport Threat: पिछले 6 महीने में 4 बार आ चुकी हैं राजा भोज एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, पुलिस के हाथ नहीं लगी सफलता

Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पिछले 6 महीने में चार बार दी जा चुकी है।

raja bhoj airport

Bhopal Airport Threat: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसके लिए 6 महीने में चौथी बार किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी तीन बार अनजान व्यक्ति द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट सहित देश के अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है।


पिछले 6 महीने में चौथी बार मिली धमकी


राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि पिछले 6 महीने में भोपाल एयरपोर्ट को चौथी बार धमकी दी गई है। ऐसा ही एक मेल अप्रैल में आया था। जिस वजह से हड़कंप मच गया था। मई में भी अनजान व्यक्ति द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं जून की शुरुआत के बाद फिर 28 जून को ही धमकी भरा मेल भेजा गया है। इस पूरे मामले में भोपाल के गांधी नगर थाना में इसकी शिकायत कराई गई है।

बता दें कि, बार-बार राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा रही है। जिसकी शिकायत बार-बार की जा रही है लेकिन इस मामले में अभी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पिछले 6 महीनों में दर्ज कराए गए 4 मामलों में एक भी अपराधी पकड़ में नहीं आया है। साइबर क्राइम लगातार अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।