भारत टॉकीज रेलवे ओवर ब्रिज की स्लैब ढहने के मामले में प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल ने इसमें सीधे तौर पर सब इंजीनियर, सहायक यंत्री और कार्यपालन यंत्री को दोषी माना है। बुधवार को रिपोर्ट को सरकार को सौंप दिया गया है। अब सरकार संबंधित इंजीनियरों को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू करेगी।