
Balcony Design
भोपाल। आजकल जिस तरह के घर बनने लगे हैं, उनमें बालकनी का स्पेस काफी कम ही रखा जाता है लेकिन बालकनी घर का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा होती है। जब आप घर में बैठे-बैठे बोर होने लगते हैं तो इस हिस्से में आकर थोड़ा रिलेक्स करते हैं। यहां से देखने पर बाहर की जो चहलकदमी नजर आती है, वह आपको फ्रेश बनाने का काम करती है लेकिन अगर आप इस हिस्से में थोड़े प्लांट और फर्नीचर को शामिल कर लेंगे तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी। आज आपको शहर की इंटीरियर डिजाईनर अंजलि शर्मा देने जा रही है कुछ टिप्स...
माइक्रो पार्क
क्या आपकी बालकनी में एक छोटा यार्ड या बगीचा संभव है? अगर आप बालकनी डिजाइन कर रहे हैं तो दोनों ही बनवा सकते हैं। अपनी बालकनी के फर्श पर आप एस्ट्रो टर्फ का उपयोग कर सकते हैं। ये आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास कारपेट होता है, जो आपकी बालकनी के स्पेस को बड़ा दिखाने का काम करता है। माइक्रो गार्डन के लिए रेलिंग पर डबल साइड वाले गमलों का प्रयोग करें। मुख्य रूप से हरे रंग के कारपेट के साथ लाल और गुलाबी रंग के फूलों वाले गमलों को स्पेस दें। हर्ब लगे गमलों को भी आप बालकनी में स्पेस दे सकते हैं।
छोटा हो फर्नीचर
बालकनी का इंटीरियर डिजाइन करते वक्त फर्नीचर का खास ध्यान रखें। बालकनी में जगह कम होती है, इसलिए वहां ऐसे फर्नीचर रखें, जो हल्के हों और कम जगह लेते हों। यहां आप रॉट आयरन की बनी कुर्सियां, केन के फर्नीचर या फिर प्लास्टिक की कुर्सियां रख सकते हैं। ये देखने में तो सुंदर होते ही हैं, जरूरत पडऩे पर इन्हें आसानी से हटाया भी जा सकता है। हरी-भरी बालकनी में झूला खूबसूरत लगता है लेकिन झूले का चुनाव करते समय मैटीरियल और जगह का ध्यान भी रखें।
स्क्रेप वुड
आजकल पौधों को स्क्रेप वुड में लगाने का काफी चलन है। इनमें लाइटिंग और पौधों को अडजेस्ट करके आप बालकनी में दो चीजों को एक ही जगह पर लगवा सकते हैं। ये ट्रिक आपकी बालकनी को सादगी भी देगी और हरियाली भी। स्क्रेप वुड को आप सेट के फॉर्म में आसानी से खरीद सकती हैं। अगर आप इसमें लाइट को एड नहीं करना चाहते हैं तो जब भी बालकनी में शाम या रात के समय बैठे तो कैंडिल जला लें। इससे भी यहां का लुक कूल लगेगा।
बालकनी में फैंसिंग
आमतौर पर बालकनी घर के बाहरी हिस्से के अंतर्गत आती है, इसलिए चाहें तो यहां पर फैंसिंग लगावा सकते हैं। चाहें तो बालकनी में रस्सियों की आकर्षक डिजाइन में फैंसिंग करवा लें। बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इस पर मनी प्लांट या फिर बोगनविलिया की बेल भी चढ़ा सकती हैं। सफेद रंग के गुलाब की बेल भी आपके घर के इस हिस्से को नया लुक देगी। बालकनी को हरा-भरा बनाने के नाम पर यहां ज्यादा पौधे न भर दें। इसे इस तरह से डिजाइन करें कि व्हाइट स्पेस बना रहे और यहां बैठने पर आंखों को सुकून मिले।
पॉट स्टैंड
अगर घर में बालकनी का स्पेस काफी कम है तो एक लाइन में काफी सारे गमलों को स्पेस देने की बजाय गमला स्टंैड खरीद लाएं। यह एक पर्टिकुलर स्पेस में रखा रहेगा, जिससे जगह कम कवर होगी। इसके अलावा वर्टिकल तरीके से भी पौधों को लगा सकते हैं। बालकनी में ग्रिल हो तो उसमें भी गमलों के स्टैंड को फिट करवाकर आप स्पेस को बचा सकते हैं। आपके पास बिल्कुल भी स्पेस न हो तो हैंगिंग प्लांट लगाकर भी ग्रीनरी को बढ़ा सकते हैं।
Published on:
01 Jun 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
